12.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जलती बस के मुसाफिरों के लिए फरिश्ता बनकर आया ऑटोवाला

पूर्णिया : सोमवार की सुबह के तीन बजे चारों ओर सियाह अंधेरा और सन्नाटा पसरा था. उसी बीच पूर्णिया बस स्टैंड के समीप मुजफ्फरपुर से सिलीगुड़ी जा रही यात्री बस में आग लग गयी. चालक व खलासी बस से कूदकर फरार हो गये और मेनडोर लॉक हो गया. आग के साथ-साथ दमघोंटू धुंआ फैलने लगा. […]

पूर्णिया : सोमवार की सुबह के तीन बजे चारों ओर सियाह अंधेरा और सन्नाटा पसरा था. उसी बीच पूर्णिया बस स्टैंड के समीप मुजफ्फरपुर से सिलीगुड़ी जा रही यात्री बस में आग लग गयी. चालक व खलासी बस से कूदकर फरार हो गये और मेनडोर लॉक हो गया. आग के साथ-साथ दमघोंटू धुंआ फैलने लगा. इसी क्रम में एक ऑटो घटनास्थल से गुजरा.

उसने फौरन किसी रॉड की मदद से बस के आगे की खिड़की का शीशा तोड़ दिया. खिड़की का शीशा टूटते ही जिंदगी का रास्ता खुल गया. इसके बाद टूटी खिड़की से किसी तरह से झुलसी हालत में यात्री बाहर की ओर जैसे-तैसे कूदने लगे. फिर उसी ऑटोवालों ने कुछ घायल यात्रियों को अपनी ऑटो से सदर अस्पताल पहुंचाया.
घटना के बाद घटनास्थल पर जुटी भीड़ के बीच हर आंखें जलती बस के मुसाफिरों के लिए फरिश्ता बनकर आये ऑटोवाले को ढूंढ रही थी. मगर वह टेम्पोवाला इंसानियत की मिसाल पेश कर गुमनामी में चला गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक ऑटोवाला सबसे पहले मदद के लिए आया था.
मगर अंधेरे और अफरातफरी के बीच में एक-दूसरे को जानने-पहचानने का मौका नहीं था. जलती बस से सुरक्षित निकले शुभम ने बताया कि अगर खिड़की नहीं तोड़ी जाती तो सारे मुसाफिर जिंदा जल जाते. बस से निकले घायल यात्री भी अपने मददगार को तहेदिल से शुक्रिया देते नजर आये.
हाल जानने आये एसडीओ को आया चक्कर
बस हादसे के घायलों का हाल जानने के लिए सुबह 6 बजे सदर एसडीएम डॉ. विनोद कुमार सदर अस्पताल पहुंचे. इसी दौरान एसपी विशाल शर्मा भी वहां आये. दोनों अधिकारी एक-दूसरे से बात कर रही रहे थे कि इसी बीच एसडीएम को चक्कर आ गया. इसके बाद उन्हें फौरन इमरजेंसी वार्ड के डॉक्टर कक्ष में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उनके ब्लड प्रेशर वगैरह की जांच की.
डॉक्टरों की टीम के साथ सीएस खुद रहे मौजूद
बस हादसे के घायलों को जब सदर अस्पताल में लाया जा रहा था, तब मौके की नजाकत को भांपते हुए सिविल सर्जन डॉ. मधुसूदन प्रसाद खुद डॉक्टरों की टीम के साथ सदर अस्पताल पहुंच गए. सिविल सर्जन ने अपनी निगरानी में सभी घायलों का उपचार कराया. घायलों को बर्न वार्ड समेत सभी वार्डों में वातानुकूलित कक्षों में भर्ती कर उपचार किया गया.
सदर अस्पताल में पुलिस बल किया गया तैनात
सुबह में घटना के बाद ऐहतियात के तौर पर सदर अस्पताल में पुलिस बल तैनात कर दिया गया. असल में उस वक्त तक बस के अंदर की स्थिति का ठीक-ठीक आकलन नहीं हो पाया था. इसके साथ ही मरनेवाले और घायलों के परिजनों के साथ स्थानीय लोगों के भी बड़ी संख्या में जुटने की आशंका थी. इसे देखते हुए पुलिस बल को भेजा गया ताकि सदर अस्पताल की व्यवस्था में डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को सहयोग हो सके.
ऑटोवाले ने रॉड से बस के आगे की खिड़की का शीशा तोड़ बचायी लोगों की जान
पूर्णिया : जिला प्रशासन ने सोमवार की अहले सुबह पूर्णिया में हुए बस हादसे के जांच के आदेश दिये हैं. डीएम प्रदीप कुमार झा ने इसके लिए दो सदस्यीय जांच टीम गठित की है.
जांच टीम में पूर्णिया सदर डीसीएलआर संजय कुमार सिंह, ट्रैफिक डीएसपी सत्येन्द्र कुमार सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी विकास कुमार एवं जिला अग्निशमन पदाधिकारी रमेश कुमार यादव को जांच की जिम्मेवारी दी गयी है. सदर डीसीएलआर ने घटना स्थल से लौटने के बाद बताया कि प्रथम दृष्टया दुर्घटना में चालक की लापरवाही प्रतीत हो रहा है. जहां पर बस दुर्घटना ग्रस्त हुई है वहां सड़क काफी चौड़ी है.
तेज गति से बीच मार्ग से बस का परिचालन करने के कारण ही डिवाइजर से बस टकरायी है. तेज गति से एकाएक बस टकराने के कारण ही इंजन में आग लगी और देखते ही देखते बस धू-धू कर जलने लगा. बता दें कि यात्री के बचाव में ऑटो चालक एवं बस स्टैंड में पहले से रह रहे चालकों की सूझ-बूझ के कारण लोगों की जान बच पायी है. डीसीएलआर ने बताया कि जांच की जा रही है.
घायलों की सूची
1. निशु कुमारी- बेगूसराय केथमा
2. रीना देवी- बेगूसराय सिहमा
3. मो जियाउद्दीन- छोटी बलिया पोस्ट लखमिनया बेगूसराय
4. शबाना खातून- छोटी बलिया पोस्ट लखमिनया बेगूसराय
5. फैजान- छोटी बलिया पोस्ट लखमिनया बेगूसराय
6. शहाबुद्दीन- छोटी बलिया पोस्ट लखमिनया बेगूसराय
7. जयराम पंडित- महंतमनियारी मुजफ्फरपुर
8. प्रशांत कुमार- आशियाना कॉलोनी पटना
9. अवनिश कुमार चौधरी- पटना आशियाना कॉलोनी
10.संतोष कुमार- सलोनी बखटी बेगूसराय
11. संतोष कुमार कामती-संतोषनगर वार्ड नं 5 सिलीगुड़ी
12. श्वेता सिंह-पॉलिटेक्निक रामनगर पूर्णिया
13. अंशिका कुमारी- पॉलिटेक्निक रामनगर पूर्णिया
14. यश सिंह- पॉलिटेक्निक रामनगर पूर्णिया
15. प्रेम कुमार दास- तेलिया पोखर बेगूसराय
16. श्याम कुमार सिंह
17. शुभम कुमार- सिहमा बेगूसराय
मरने वालों की सूची
बबीता देवी पति श्याम किशोर सिंह साफापुर बेगूसराय
आखिर तक मौत से लड़ी दिव्यांग बबीता, चौखट पर आकर तोड़ा दम
सोमवार की सुबह जब पूर्णिया बस स्टैंड के समीप यात्री बस में आग लगी तो बस के अंदर मुसाफिरों में अफरातफरी मच गयी. सारे मुसाफिरों ने बड़ी दिलेरी से इस हादसे का मुकाबला किया. उसमें सबसे बहादुर निकली दिव्यांग बबिता देवी. शरीर से लाचार होने के बाद भी वह अपने बूते निकलेन की कोशिश में जुट गयी.
वह आखिरी दम तक मौत को ललकार कर आगे बढ़ती रही और बस के चौखट तक पहुंच गयी. मगर अनहोनी को कुछ और ही मंजूर था. बस का मेनडोर लॉक होने के कारण बबिता वहीं फंस गयी. जबतक में वह दूसरा उपाय करती तबतक में आग पूरी तरह से बस में फैल गयी. बेगूसराय के सपहा निवासी बबिता के पति श्याम किशोर बबिता की याद कर फफक पड़ते हैं. वे बताते हैं कि परिवार के कुल पांच लोग बस पर सवार थे.
उन्होंने बताया कि वे जानते थे कि इस हालत में बबिता को निकालने में वक्त लगेगा. इसलिए वे दो बच्चों समेत तीन परिजनों को बाहर निकालने में जुट गये. मगर उन्हें क्या मालूम था कि आग इतनी बढ़ जायेगी कि वे बबिता को ही खो देंगे.
25 मिनट तक मंडराती रही मौत
पूर्णिया : सोमवार की अहले सुबह हुए हादसे के दौरान 25 मिनट तक मौत मंडराती रही और बस यात्री अपनी जान बचाने के लिए बंद बस के अंदर छटपटाते रहे. प्रत्यक्षदर्शी भानू ट्रेवल्स के कर्मचारी चित्तरंजन झा बताते हैं कि यह हादसा सवा तीन बजे के करीब हुई. बस पहुंचते ही डिवाइडर से जा टकरायी. टकराते ही जोरदार आवाज हुई और आग धधक उठी. यह देख एक-दो लोग वहां दौड़े.
अंदर बस में लोग चिल्ला रहे थे. लोगों ने बस के सामने का शीशा तोड़ डाला. आग की लपटें इतनी तेज थी कि लोग बस के करीब नहीं जा पा रहे थे. इधर, अग्निशमन पदाधिकारी रमेश कुमार यादव ने बताया कि अहले सुबह करीब साढ़े तीन बजे स्थानीय एक व्यक्ति ने बाइक से यहां पहुंच कर इस हादसे की सूचना दी.
आनन-फानन में फायर बिग्रेड की तीन गाड़ियां पांच मिनट के अंदर यानी 3.35 बजे वहां पहुंच गयी. उन्होंने बताया कि आग धधक रही थी. पानी के साथ केमिकल फोम के इस्तेमाल से आग पर जल्द काबू पाया जा सका.
उन्होंने बताया कि जिस समय फायर बिग्रेड के जवान बस पर पानी की बौछार कर रहे थे उस समय बस के अंदर कोई यात्री नहीं थे. उन्होंने बताया कि अगर समय पर सूचना नहीं मिलती और जल्दबाजी में अग्निशमन दस्ता वहां नहीं पहुंचता तो स्थिति और भी भयावह हो सकती थी. इधर, लोगों ने भी फायर बिग्रेड के समय पर पहुंचने और आग पर काबू पाने की प्रशंसा की है.
बस मालिक व चालक पर प्राथमिकी दर्ज
सोमवार को पूर्णिया में हुए बस हादसे को लेकर बस मालिक और चालक के खिलाफ केहाट थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष सुभाष वैधनाथन ने बताया कि जिला परिवहन पदाधिकारी विकास कुमार के लिखित शिकायत पर बेगूसराय की बस मालिक विनीता कुमारी एवं चालक के विरुद्ध भादवि की धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel