12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों को एक हजार रुपये प्रति छात्र प्रोत्साहन राशि

मधेपुरा : मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा में गुरुवार को बीवॉक डिपार्टमेंट में रोजाना अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाले छात्रों को प्रोत्साहन राशि देकर उन्हें सम्मानित किया गया. कॉलेज के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार, उप प्राचार्य डॉ भगवान कुमार मिश्र व सच्चिदानंद कुमार ने बीवॉक में मार्च महीने में सबसे ज्यादा वर्गोपस्थिति दर्ज कराने वाले छात्रों को […]

मधेपुरा : मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा में गुरुवार को बीवॉक डिपार्टमेंट में रोजाना अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाले छात्रों को प्रोत्साहन राशि देकर उन्हें सम्मानित किया गया. कॉलेज के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार, उप प्राचार्य डॉ भगवान कुमार मिश्र व सच्चिदानंद कुमार ने बीवॉक में मार्च महीने में सबसे ज्यादा वर्गोपस्थिति दर्ज कराने वाले छात्रों को एक हजार रुपये प्रति छात्र प्रोत्साहन राशि दिया गया.

प्रोत्साहन राशि पाने वाले छात्रों में कंप्यूटर हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग डिपार्टमेंट से शिखा बिंदी, इंफॉर्मेशन टेक्नॉलजी से शालिनी कुमारी, डीटीपी एंड प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी से राणा कुमार शामिल हैं. बिहार में मधेपुरा कॉलेज, मधेपुरा में सत्र 2018-21 में बैचलर ऑफ वोकेशन (बीवॉक) की पढ़ाई शुरू की गई.
जिसमें चार संकायों इंफॉर्मेशन टेक्नॉलजी, कंप्यूटर हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग, डीटीपी एंड प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी व अकाउंटिंग एंड टेक्सेशन की पढ़ाई होती है. सभी संकायों में सीटों की संख्या 50 है. मौके पर प्राचार्य डॉ अशोक कुमार ने कहा कि छात्रों को प्रोत्साहन राशि देने का मुख्य मकसद उन्हें रोजाना वर्ग उपस्थित होने के लिए प्रोत्साहित करना है.
जो छात्र प्रत्येक महीने कम से कम 75 प्रतिशत अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे उन्हें प्रत्येक महीने यह प्रोत्साहन राशि दी जायेगी. मौके पर उपप्राचार्य डॉ भगवान कुमार मिश्र, सच्चिदानंद कुमार, प्रो चंदेश्वरी प्रसाद यादव, अमल किशोर, विभाष चंद्र, भरत साह, योगेंद्र यादव, मधु जी, गरिमा उर्विशा, लोकेश कुमार, मो शमशेर आलम, तंजीलुर रहमान, अमित कुमार, इरफानुल हक, शिवम कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें