पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया में शनिवार को एनएच-31 पर एक ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो सगे भाई की मौत हो गयी. घटना शनिवार सुबह 6:30 बजे मरंगा थाना क्षेत्र के फरियानी के निकट हुई. मृतक भाइयों में बड़ा भाई मो. यूनूस (30 वर्ष) एवं छोटा भाई जुबेर आलम (25 वर्ष ) हरदा पंचायत के कोला गांव का निवासी था. बाइक चला रहे मो यूनूस की मौत घटनास्थल पर हो गयी, जबकि जुबेर आलम की मौत सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में हुई.
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने भाग रहे ट्रक का पीछा कर उसे पकड़ लिया. जबकि, ट्रक चालक व खलासी मौके पर फरार हो गया. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच- 31 पर बांस रख कर सड़क जाम कर दिया. कुछ ही देर बाद मृतक के परिजन व ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच कर हंगामा करने लगे. इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. मौके पर मरंगा थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मिश्रा सदल बल पहुंच कर लोगों को समझाने लगे, लेकिन मुआवजे की मांग पर ग्रामीण अड़े रहे. सड़क जाम को लेकर पूर्णिया पूर्व प्रखंड के बीडीओ अजय कुमार भी पहुंचे.
बड़ा भाई ट्रैक्टर चालक व छोटा मजदूर
मृतक के पिता मो शैदुररहमान ने बताया कि मृतक पुत्रों में मो यूनूस बड़ा था. वह पेशे से ट्रैक्टर चालक था जबकि छोटा पुत्र जुबेर आलम मजदूरी करता था. सुबह दोनों भाई बाइक से कटिहार जिले के कोढ़ा थाना अंतर्गत मूसापुर जा रहा था. इसी क्रम में चेथरियापीर की ओर से आ रहे एक ट्रक के चपेट में आ गया. उन्होंने रोते-रोते बताया कि ट्रक के चक्के में दब कर यूनूस का शव क्षत विक्षत हो चुका है. इधर, पुलिस ने ट्रक को जब्त कर थाना ले गयी.
20-20 हजार की दी गयी सहायता राशि
घंटों सड़क जाम होने को लेकर बीडीओ अजय कुमार द्वारा मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत दोनों मृतकों के परिजनों को 20-20 हजार की तत्काल सहायता राशि का चेक दिया गया है. लगभग चार घंटे जाम रहने के बाद 10.30 बजे सड़क पर वाहनों का परिचालन आरंभ हुआ.
ये भी पढ़ें… बिहार : थावे से पूजा कर घर लौट रही स्कॉर्पियो पलटी, एक दर्जन श्रद्धालु घायल