कुरसेला : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. शराबियों प शराब कारोबारियों पर पुलिस की कड़ी नजर है. इसी कड़ी में थाना क्षेत्र के पत्थल टोला गांव में पुलिस ने छापेमारी कर पांच लीटर देसी शराब के साथ रामजी महतो को गिरफ्तार किया है. इसी तरह तीनघरिया गांव से जयहिंद सहनी को 15 लीटर, भूमि मंडल को छह लीटर व रुकिया देवी को चार लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया.
BREAKING NEWS
45 लीटर शराब के साथ दो महिलाओं समेत सात गिरफ्तार
कुरसेला : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. शराबियों प शराब कारोबारियों पर पुलिस की कड़ी नजर है. इसी कड़ी में थाना क्षेत्र के पत्थल टोला गांव में पुलिस ने छापेमारी कर पांच लीटर देसी शराब के साथ रामजी महतो को गिरफ्तार किया है. इसी तरह तीनघरिया गांव से जयहिंद […]
खेरिया गांव से वीणा देवी को 15 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया. खेरिया में इस महिला के घर छापामारी में पुलिस ने जमीन के अन्दर गाड़ कर रखे आठ सौ लीटर शराब बनाने के पदार्थ को नष्ट किया. शराब के साथ गिरफ्तार सभी को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया.
छापेमारी अभियान में पुलिस ने कोशकीपुर गांव से वारंटी सुबोध पासवान, दिवाना कुमार पासवान को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया. पुलिस सूत्रों के अनुसार चुनाव को लेकर 278 लोगों के विरुद्व 107 की कारवाई की गई है. थाना पुलिस एनएच व एसएच पर जांच अभियान चलाने के साथ सीमावर्ती क्षेत्रो पर पैनी नजर रख रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement