21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी कर्मियों के कालबद्ध प्रोन्नति से जुड़े मामलों को शीघ्र सुलझाएं: सचिव

पूर्णिया : प्रमंडलीय आयुक्त डाॅ. शफीना एएन के निर्देश पर गुरुवार को प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के सभागार में प्रमंडल के सभी कार्यपालक अभियंताओं की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता आयुक्त के सचिव राजेश कुमार चौधरी कर रहे थे. बैठक में मुख्य रूप से सभी कार्यपालक अभियंताओं के अधीनस्थ कर्मियों के कालबद्ध प्रोन्नति की संपुष्टी को […]

पूर्णिया : प्रमंडलीय आयुक्त डाॅ. शफीना एएन के निर्देश पर गुरुवार को प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के सभागार में प्रमंडल के सभी कार्यपालक अभियंताओं की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता आयुक्त के सचिव राजेश कुमार चौधरी कर रहे थे. बैठक में मुख्य रूप से सभी कार्यपालक अभियंताओं के अधीनस्थ कर्मियों के कालबद्ध प्रोन्नति की संपुष्टी को लेकर बैठक बुलायी गयी थी. विदित हो कर्मियों के कालबद्ध प्रोन्नति का मामला लोकायुक्त के पास विचाराधीन है.
इसकी सुनवाई आगामी 15 जुलाई 2019 को होनी है. आयुक्त के सचिव ने प्रोन्नति के मामले लंबित रहने को काफी गंभीरता से लिया है. उन्होंने बताया कि लोकायुक्त का निर्देश है कि किसी भी सरकारी कर्मचारी को कालबद्ध प्रोन्नति का मामला लंबित नहीं रहना चाहिए.
इसे क्रियान्वयन को लेकर प्रमंडल के सभी संबंधित विभागों के कार्यपालक अभियंताओं से संबंधित कर्मियों के प्रोन्नति से संबंधित लंबित मामले की समीक्षा की गयी. उन्होंने एक सप्ताह के अंदर सभी मामलों की संपुष्टी के लिए आयुक्त पूर्णिया प्रमंडल के पास भेजने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि इससे संबंधित बैठक अगले 10 दिनों के बाद बुलायी जायेगी जिसमें यह सुनिश्चित की जाएगी कि कोई कालबद्ध प्रोन्नति का कोई भी मामला लंबित नहीं बचे.
उपस्थित कार्यपालक अभियंता ने बैठक में बताया कि कालबद्ध प्रोन्नति के संबंधित मामले अधीक्षक अभियंता एवं मुख्य अभियंता के पास भेजा जा चुका है. वरीय अधिकारी के स्तर पर कालवद्ध प्रोन्नति के मामले लंबित होने की बात बतायी गई .आयुक्त के सचिव ने इस आशय का पत्र संबंधित विभाग के अधीक्षण अभियंता एवं मुख्य अभियंता को भी भेजने का निर्देश दिया.
बैठक में प्रमंडलीय उप निदेशक खाद्य मुकेश दत्त शर्मा, कार्यपालक अभियंता पीएचइटी पूणिया, कटिहार एवं किशनगंज, कार्यपालक अभियंता राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल पूर्णिया, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग पूर्णिया एवं कटिहार,कार्यपालक अभियंता सिंचाई प्रमंडल बनमनखी,कटिहार एवं नरपतगंज,कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग अररिया, फारविशगंज समेत लगभग 30 विभागों के कार्यपालक अभियंताओं समेत आयुक्त कार्यालय के प्रशाखा पदाधिकारी अजय कुमार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें