19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षा सेंटर दूर रखे जाने के विरोध में जअपा-राजद उबले

ट्रेनों को रोक कर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जताया आक्रोश नेताओं ने कहा, साजिश के तहत परीक्षािर्थयों का सेंटर भेजा गया दूर पूर्णिया : जन आधिकार पार्टी ने पूर्णिया जंक्शन पर कटिहार-जोगबनी एवं सहरसा-पूर्णिया रेल रोक कर घंटों प्रदर्शन किया. सभी प्रदर्शनकारी व्यवस्था विरोधी नारे लगा रहे थे. साथ ही सेंटर बदलकर बिहार के अंदर करने […]

ट्रेनों को रोक कर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जताया आक्रोश

नेताओं ने कहा, साजिश के तहत परीक्षािर्थयों का सेंटर भेजा गया दूर
पूर्णिया : जन आधिकार पार्टी ने पूर्णिया जंक्शन पर कटिहार-जोगबनी एवं सहरसा-पूर्णिया रेल रोक कर घंटों प्रदर्शन किया. सभी प्रदर्शनकारी व्यवस्था विरोधी नारे लगा रहे थे. साथ ही सेंटर बदलकर बिहार के अंदर करने की मांग कर रहे थे.
जनअधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष इसराइल आजाद के नेतृत्व में चली इस आंदोलन में कहा गया कि रेलवे भर्ती बोर्ड ने बिहार के परीक्षार्थियों के साथ मजाक किया है. मनमाने ढंग से उनके सेंटर को बिहार से बाहर डेढ़ से दो हजार किलोमीटर दूर दे दिया गया है. जिस कारण बिहार के छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पर सकता है. वहीं जन अधिकार पार्टी युवा परिषद प्रदेश प्रवक्ता राजेश यादव ने कहा कि बिहार सभी जिलों के परीक्षार्थियों का सेंटर जो नोएडा, जबलपुर, मुंबई, आंध्र प्रदेश रख दिया गया है.
इतनी दूरी आने जाने में कम से कम छह दिन लगेंगे. साथ ही एक छात्र पर खर्च पांच हजार रुपये से अधिक होंगे. जआप केंद्र सरकार और रेल मंत्री से मांग करती है कि बिहार के सभी छात्रों का सेंटर बदल कर बिहार में ही किया जाय अथवा उनके आने जाने का किराया माफ किया जाय और सेंटर पर उनके रहने की समुचित व्यवस्था भी सरकारी स्तर से ही हो. छात्रों के साथ ऐसा नहीं हुआ तो जन अधिकार पार्टी छात्र हित में चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य हो जायेगी.
इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से जिला उपाध्यक्ष अनिरुद्ध यादव, युवाशक्ति जिलाध्यक्ष सुद्दु यादव, जुगनू खान, अरुण यादव, छात्र जिलाध्यक्ष सुमित यादव, करन कुमार, अभिषेक यादव, नीतेश गुप्ता, छात्र नगर अध्यक्ष नदीम रजा, अभिषेक आनन्द, अंकुर यादव, रवि झा, राहुल कुमार, श्याम कुमार, उदय कुमार, नीतीश सिंह, रिजवान आलम, सुमित झा, ब्रजेश यादव, छोटू यादव, अरशद आलम, रवि मण्डल, अभिनन्दन कुमार, मो खलील आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें