महापौर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के 176 लाभुकों तथा स्वच्छ भारत मिशन योजना के 101 लाभुकों के बीच शौचालय निर्माण का कार्यादेश वितरण किया.
Advertisement
शहर को खुले में शौच मुक्त बनाना सबों की जिम्मेदारी
महापौर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के 176 लाभुकों तथा स्वच्छ भारत मिशन योजना के 101 लाभुकों के बीच शौचालय निर्माण का कार्यादेश वितरण किया. पूर्णिया : नगर निगम कार्यालय में शनिवार को महापौर विभा कुमारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 176 लाभुकों तथा स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत विभिन्न वार्डों के 101 लाभुकों के […]
पूर्णिया : नगर निगम कार्यालय में शनिवार को महापौर विभा कुमारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 176 लाभुकों तथा स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत विभिन्न वार्डों के 101 लाभुकों के बीच शौचालय निर्माण का कार्यादेश वितरण किया. जिसमें प्रधान मंत्री आवास योजना अंतर्गत वार्ड नंबर 02 में 03, 05 में 23, 08 में 08, 09 में 10, 10 में 07, 26 में 23, 37 में 17, 42 एवं 43 में 69 लाभुक शामिल हैं. स्वच्छ भारत मिशन योजना अंतर्गत वार्ड नं 04 में 15, 05 में 03, 10 में 08, 17 में 07, 27 में 11, 29 में 12, 38 में 34, 42 में 04 एवं 44 में 04 लाभुक शामिल हैं. इस मौके पर महापौर ने कहा कि प्रधान मंत्री आवास योजना अंतर्गत 02 लाख रुपये दी जायेगा जिसमें प्रथम किश्त की राशि 50 हजार रुपये होगी. यह राशि तभी दी जायेगी जब लाभुक कार्यादेश प्राप्त होने के बाद जल्द से जल्द घर की नींव खोद कर कार्यालय को सूचना देंगे.
उसके बाद निगम कर्मी लाभुक के घर जाकर जियो टेग स्टैंड फोटोग्राफी करेंगे. प्रथम किश्त की राशि से कुर्सी लेवल से तीन फीट ऊंचा तक बनाना है. उसी प्रक्रिया से दूसरी किश्त की राशि 01 लाख रुपये भी दी जायेगी जिससे छत डालने तक का काम करना है और अंत में 50 हजार रुपये दी जायेगी जिससे प्लास्टर, खिड़की एवं दरवाजे का काम करना है. उन्होंने राशि के सदुपयोग का आह्वान लाभुकों से किया. कहा कि जिन लाभुकों को शौचालय निर्माण का कार्यादेश मिला है, वह जल्द से जल्द शौचालय का निर्माण करें और जिनके पास अपनी जमीन होते हुए भी शौचालय नहीं है वे नगर निगम कार्यालय में आवेदन कर लाभ ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि शहर को खुले में शौच मुक्त सबों की जिम्मेदारी है. इस मौके पर वार्ड पार्षद रंजना सहाय, प्रतिमा कुमारी, सुनयना देवी, कामिनी देवी, किरण देवी, रिंकू देवी, अंजुम प्रवीन, मुशर्रत जहां, बेली देवी, अमित कुमार डब्लू, राजीव कुमार उर्फ पप्पू पासवान, विश्वजीत सिंह, वजलू रहमान, अजय कुमार, सोहेल उर्फ मुन्ना उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement