23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

काशीबाड़ी व डमराह में भीषण कटाव

आपदा. संभावित बाढ़ को लेकर अधिकारियों को निर्देश जारी, एसडीएम ने किया दौरा कटावनिरोधी कार्य में तेजी लाने पर दिया बल बैसा/ अमौर : महानंदा एवं कनकई नदी में जलस्तर के उतार-चढ़ाव के कारण बैसा प्रखंड के काशीबाड़ी गांव और अमौर प्रखंड की हफनियां पंचायत के डमराह गांव में भीषण कटाव हो रहा है. कटाव […]

आपदा. संभावित बाढ़ को लेकर अधिकारियों को निर्देश जारी, एसडीएम ने किया दौरा

कटावनिरोधी कार्य में तेजी लाने पर दिया बल
बैसा/ अमौर : महानंदा एवं कनकई नदी में जलस्तर के उतार-चढ़ाव के कारण बैसा प्रखंड के काशीबाड़ी गांव और अमौर प्रखंड की हफनियां पंचायत के डमराह गांव में भीषण कटाव हो रहा है. कटाव को देखते हुए ग्रामीणों में भय का माहौल कायम है. लोग सुरक्षित स्थानों की तलाश में जुट गये हैं. कई परिवारों ने बरसात तक पलायन का भी मूड बना लिया है. इस बीच, बायसी एसडीएम शशांक शुभंकर ने प्रभावित गांवों का दौरा किया और ग्रामीणों को यकीन दिलाया कि हर स्थिति से निबटने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है.
इस मौके पर एसडीएम श्री शुभंकर ने कहा कि जरूरत के हिसाब से और भी कटाव निरोधक कार्य किया जाएगा. इसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है ताकि समय- सीमा के अंदर कार्य पूर्ण हो जाए . उन्होंने कहा कि बाढ़ एवं नदी कटाव से किसी को जूझना न पड़े, इसके लिए प्रशासन पूर्ण रूप से चौकस है. पल – पल स्थिति का जायजा लिया जा रहा है. जरूरत के हिसाब से राहत कैम्प का भी संचालन किया जाएगा. इस मौके पर अंचलाधिकारी विजय शंकर सिंह, मुखिया शमशाद आलम, गणेश कुमार प्रामाणिक आदि मौजूद थे.
मालूम हो कि प्रखंड क्षेत्र होकर गुजरने वाली महानंदा एंव कनकई नदी हर वर्ष लगातार प्रखंड क्षेत्र वासियों पर कहर बरपा रही है. पिछले वर्ष दर्जनों परिवार नदी कटाव की चपेट में आ चुके हैं. सैकड़ों एकड़ में लगी फसल को बाढ़ ने बरबाद कर दिया था. कई लोगों की जानें बाढ़ के पानी में डूबने के कारण चली गयी थी. पिछले वर्ष बाढ़ ने इतनी तबाही मचायी थी कि कई पंचायतों का आवागमन भी बाधित हो गया था.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel