11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक माह में महज 13 सौ किसान पहुंचे क्रय केंद्र, 10 हजार एमटी धान की हुई खरीदारी

सबसे अधिक खरीद पूर्णिया पूर्व प्रखंड में की गयी

सबसे अधिक खरीद पूर्णिया पूर्व प्रखंड में की गयी, दूसरे नंबर पर धमदाहा

धान मद में 16 करोड़ 60 लाख से ज्यादा राशि का किया जा चुका है भुगतान

पूर्णिया. धान की सरकारी खरीदारी शुरू है पर क्रय केन्द्रों तक किसान नहीं पहुंच रहे हैं. पिछले एक नवम्बर से अब तक एक माह में करीब 13 सौ किसान पहुंच सके हैं जिनसे लगभग 10 हजार एमटी धान की खरीदारी हो सकी है. इसमें पूर्णिया पूर्व प्रखंड के किसान आगे रहे हैं जबकि धमदाहा दूसरे नंबर पर है. दरअसल, सहकारिता विभाग ने जिले में पहली नवम्बर से धान की खरीद शुरू कर दी है. यह खरीद आखिरी फरवरी तक की जायेगी. मगर, विडम्बना है कि किसान अभी तक क्रय केन्द्रों से दूर हैं. इस वर्ष विभाग ने किसानों के साधारण धान के लिए 2369 रूपये तथा ग्रेड ए धान के लिए 2389 रूपये प्रति क्विंटल दर तय की है. निबंधित रैयत किसानों के लिए अधिप्राप्ति की अधिकतम सीमा 250 क्विंटल जबकि गैर रैयत निबंधित किसानों के लिए अधिकतम सीमा 100 क्विंटल निर्धारित किया गया है. विभाग ने क्रय शुरू होने के एक माह बीत जाने के बाद सभी 14 प्रखंडों में अबतक 1366 किसानों से कुल 10042.350 एमटी धान की खरीद कर ली है. सबसे अधिक खरीद पूर्णिया पूर्व प्रखंड में की गयी है जहां कुल 1054.900 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है, दूसरे नंबर पर धमदाहा प्रखंड है जहां अबतक 1019.400 एमटी धान खरीदी गयी है. जबकि सबसे कम खरीद भवानीपुर प्रखंड में हुई है जहां अबतक कुल 337.800 एमटी धान की अधिप्राप्ति की गयी है. मालूम हो कि जिले में फिलहाल 199 पैक्सों एवं 5 व्यापार मंडलों में धान की सरकारी खरीद चल रही है जबकि विभाग ने इस वर्ष सभी 14 प्रखंडों में 122 समितियों का चयन किया है.

———

प्रखंड का नामकी गयी धान की खरीद

अमौर 666.100 मीट्रिक टन

बैसा 430.850 मीट्रिक टन

बैसी 421.725 मीट्रिक टन

बनमनखी 959.300 मीट्रिक टन

बडहरा कोठी 837.025 मीट्रिक टन

भवानीपुर 337.800 मीट्रिक टन

डगरुआ 648.925 मीट्रिक टन

धमदाहा 1019.400 मीट्रिक टन

जलालगढ़ 922.150 मीट्रिक टन

कसबा 814.100 मीट्रिक टन

कृत्यानंद नगर 909.300 मीट्रिक टन

पूर्णिया पूर्व1054.900 मीट्रिक टन

रुपौली 457.875 मीट्रिक टन

श्रीनगर 562.900 मीट्रिक टन

——————————–

बोले अधिकारी

सहकारिता विभाग ने सभी 14 प्रखंडों में अपने पैक्सों और व्यापार मंडलों के माध्यम से 1 नवम्बर से धान की खरीद शुरू कर दी है. अबतक 10 हजार एमटी से अधिक धान की अधिप्राप्ति की जा चुकी है. किसानों के लिए ससमय भुगतान को लेकर विभाग सजग है. अबतक 1366 किसानों के खरीद के विरुद्ध 16 करोड़ 60 लाख से ज्यादा राशि का भुगतान किया जा चुका है जिनमें 939 किसानों का अंतिम रूप से भुगतान संपन्न करा लिया गया है और शेष प्रक्रियाधीन है.

अजीत कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel