28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में पीएम ने बिताए 20 घंटे, 3 सभाएं और एक रोड शो किया, गुरु के दरबार में बेली रोटी, संगत को परोसी खीर

अपने बिहार प्रवास के दौरान पीएम ने 20 घंटे में तीन सभाएं और एक रोड शो किया. सारण से वो सीधे हेलीकॉप्टर से वाराणसी गए, इससे पहले पटना एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सम्राट चौधरी समेत कई नेताओं ने अंतिम विदाई दी.

पीएम नरेंद्र मोदी का दो दिवसीय बिहार प्रवास करीब 20 घंटे का रहा. इस दौरान प्रधानमंत्री ने पटना में मेगा रोड शो करने के साथ ही हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और सारण में चुनावी जनसभाएं भी संबोधित की. प्रधानमंत्री रविवार की शाम करीब साढ़े छह बजे पश्चिम बंगाल के हावड़ा से पटना एयरपोर्ट पहुंचे और पटना में आयोजित रोड शो में भाग लिया था. सोमवार को सारण में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के बाद वे दोपहर करीब 2.30 बजे हेलिकॉप्टर से उत्तर प्रदेश के वाराणसी के लिए रवाना हो गये.

राजभवन में रात्रि विश्राम, इको पार्क में किया योग

राजभवन में रात्रि विश्राम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार की अहले सुबह उठ कर इको पार्क पहुंच गये. यहां पर उन्होंने योगा व मॉर्निंग वाक करने के साथ ही विभिन्न चैनलों के पत्रकारों के साथ औपचारिक बातचीत भी की. इसके बाद वे पटना सिटी के पटना साहिब गुरुद्वारा के लिए रवाना हो गये. प्रधानमंत्री ने पटना साहिब गुरुद्वारा गये. गुरुद्वारा से लौटने के बाद सुबह 10.30 बजे पटना एयरपोर्ट से हाजीपुर के लिए रवाना हो गये.

विदा होते समय मुख्यमंत्री समेत मौजूद रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता

पटना से विदा होते समय एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, सांसद रामकृपाल यादव, भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधान पार्षद रणवीर नंदन, पटना की मेयर सीता साहू और डिप्टी मेयर रेशमी चंद्रवंशी और मीडिया संयोजक दानिश इकबाल ने प्रधानमंत्री को विदाई दी. इसके बाद प्रधानमंत्री ने हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और सारण में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया और फिर वहीं से हेलिकॉप्टर द्वारा वाराणसी के लिए रवाना हो गये.

दशमेश पिता के जन्मस्थान पर नतमस्तक हुए पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अलग ही अंदाज में दिखे. वे सुबह-सुबह दशमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली व सिखों के दूसरे बड़े तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में हाजिरी लगाने के लिए पहुंचे थे. गुरुद्वारे में पीएम मोदी सेवादार के रूप में नजर आये. उन्होने वहां रोटियां बेलीं, दाल बनायी, श्रद्धालुओं को लंगर खिलाया फिर अरदास में शामिल हुए और लाइव कीर्तन सुना. इस दौरान पीएम मोदी भगवा पगड़ी पहने दिखे. उन्होंने श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज द्वारा इस्तेमाल किये गये दुर्लभ शस्त्रों के भी दर्शन किये. प्रधानमंत्री ने चौर साहिब की सेवा की और ‘सरबत दा भला’ के लिए पाठ में बैठे.

Modi2Fffffffff 3
बिहार में पीएम ने बिताए 20 घंटे, 3 सभाएं और एक रोड शो किया, गुरु के दरबार में बेली रोटी, संगत को परोसी खीर 5

काउंटर पर पांच सौ रुपये की कटायी रसीद, खरीदा कड़ाह प्रसाद

दरबार साहिब में नतमस्तक होने के बाद प्रधानमंत्री ने पांच रुपये में खरीदा गया कड़ाह प्रसाद चढ़ाया. तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी बलदेव सिंह ने गुरु घर का आशीष सिरोपा व सम्मान पत्र उन्हें भेंट किया. अतिरिक्त मुख्य ग्रंथी ज्ञानी दिलीप सिंह की देखरेख में प्रधानमंत्री को पंच प्यारों ने गुरु महाराज के बचपन के अस्त्र शस्त्र व पवित्र वस्तुओं का दर्शन कराया. इसके बाद परिक्रमा के दौरान नरेंद्र मोदी ने पवित्र जल भी ग्रहण किया.

पीएम ने दरबार साहिब में बैठे संगत का अभिवादन स्वीकार किया. इससे पहले पीएम का काफिला जब तख्त साहिब पहुंचा, तो सबसे पहले वे अति विशिष्ट कक्ष में पहुंचे. यहां पर सिख मर्यादा का अनुपालन करते हुए रूमाल बांध दरबार साहिब के लिए निकले. इस दौरान प्रसाद काउंटर पर जाकर 500 रुपये की रसीद कटायी और कड़ाह प्रसाद लिया. इसके बाद वे दरबार साहिब पहुंचे, जहां पर मत्था टेक गुरुघर का आशीष लिया.

क्यूआर कोड स्कैन कर दिया एक हजार रुपये दान

जब प्रधानमंत्री तख्त साहिब पहुंचे थे, उस समय रागी जत्था भाई कविंद्र सिंह की ओर से शबद कीर्तन ..तुम हो सब राजन के राजा की की प्रस्तुति दी जा रही थी. पीएम ने आन लाइन क्यू आर कोड स्कैन कर एक हजार रुपये की राशि भी गुरुघर में दान दी. पीएम के साथ तख्त साहिब में हाजिरी लगाने के लिए केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, सांसद रविशंकर प्रसाद, राज्य सभा सांसद सतनाम सिंह भी मौजूद थे. प्रधानमंत्री लगभग 9.34 मिनट पर तख्त साहिब पहुंचे थे. उनका काफिला लगभग दस बजे के बाद वापस लौटा.

अखंड पाठ में रूमाला चढ़ा दी चंबर की सेवा

देश की उन्नति के लिए पीएम की ओर से प्रबंधक कमेटी के सहयोग से रखे गये श्री गुरु ग्रंथ साहिब के अखंड पाठ में भी पीएम मोदी पहुंचे, जहां पर सहायक मैनेजर पपींद्र सिंह से रूमाला लिया और उसे अर्पित कर चंबर की सेवा दी. इस दौरान देश की उन्नति के लिए पीएम ने अरदास की. इसके बाद प्रधानमंत्री ने निशान साहिब के समक्ष हाजिरी लगायी.

कमेटी ने सौंपा श्री साहिब, दिया प्रतीक चिह्न

तख्त साहिब में पीएम का स्वागत प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही, महासचिव इंद्रजीत सिंह, कनीय उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह और सदस्य महेंद्रपाल सिंह ढिल्लन और हरपाल सिंह जाैहल ने किया. इस दौरान कमेटी की ओर से गोल्ड प्लेटेड प्रतीक चिह्न् के साथ श्री साहिब (तलबार) भेंट किया गया.

Modi4Fffffffff 1
बिहार में पीएम ने बिताए 20 घंटे, 3 सभाएं और एक रोड शो किया, गुरु के दरबार में बेली रोटी, संगत को परोसी खीर 6

हर कोई एक झलक पाने को था बेताब

सुरक्षा के कडे इंतजाम के बीच संगत की ओर से ‘सत श्री अकाल’ के जयकारे से तख्त साहिब गूंज रही थी. हर कोई पीएम की एक झलक पाने को बेताब दिख रहा था. दरबार साहिब में संगत भी उपस्थित थी.

लंगर में बनाया परसादा, पकायी दाल

Img 20240513 Wa0461Ffffffffff 5
बिहार में पीएम ने बिताए 20 घंटे, 3 सभाएं और एक रोड शो किया, गुरु के दरबार में बेली रोटी, संगत को परोसी खीर 7

दरबार साहिब में हाजिरी लगाने के बाद प्रधानमंत्री लंगर हाल में पहुंचे. यहां पर उन्होंने खुद लंगर हाल में सेवा करते हुए बन रहे दाल में कलछी चला कर उसे पकाया. इसके बाद लंगर इंचार्ज तेजेंद्र सिंह बंटी के साथ महिलाओं द्वारा परसादा बननेवाले स्थल पर पहुंचकर खुद आटा का तीन पेड़ा बनाकर बेलने के बाद उसे तवा पर डालकर परसादा (रोटी) बनाया. लंगर की सेवा देने के लिए उन्होंने खीर की बाल्टी उठायी और संगत के बीच खीर परोसा.

बच्चों से मिलाया हाथ, कहा-मिली आत्मसंतुष्टि

Pti05 13 Modi Patna Sahib3Fffffffff 4
Prime minister narendra modi meets devotees during a visit to the gurudwara patna sahib

वापस लौटने के दौरान पीएम मोदी ने संगत के बच्चों से हाथ मिलाते हुए मुस्कुरा कर कहा कि जिस रंग की तुम्हारी पगड़ी बंधी है, उसी रंग की पगड़ी मैंने भी बांधी है. औपचारिक बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि सौभाग्य है कि गुरु महाराज के जन्मस्थान पर हाजिरी लगाने का मौका मिला. इससे मुझे आत्मसंतुष्टि मिली है. पहली दफा दशमेश पिता के जन्मस्थान पर हाजिरी लगाने के लिए आये हैं. प्रबंधक कमेटी की ओर से वर्ष 2025 में होने वाले श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व में भी शामिल होने के लिए उन्हें आमंत्रित किया गया.

भोजपुरी में बोले पीएम- न निमन गितिया गायी, न मड़वा में जायी…

हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र के कुतुबपुर एकारा में सोमवार को आयोजित चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजद-कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि सामाजिक न्याय के नाम पर लालटेन वालों ने कितनी अंधेरगर्दी मचायी थी. बिहार को गर्त में ढकेल दिया. सबको बर्बाद कर अपने लिए आलीशान मकान खड़ा कर लिया. राजद-कांग्रेस में बिहार को आगे बढ़ाने की इच्छाशक्ति ही नहीं है. इनके शासनकाल में उद्योग-धंधे बंद हो गये, सिर्फ अपहरण व फिरौती का धंधा ही फला-फूला. इन लोगों ने विकास के नाम पर बिहार को सिर्फ पलायन दिया.

विपक्ष पर भोजपुरी में कटाक्ष करते हुए पीएम ने कहा- इनकी स्थिति“न निमन गितिया गायी, न मड़वा में जायी’ वाली कहावत जैसी हो गयी है. कहा कि मोदी सरकार का ट्रैक रिकॉर्ड भ्रष्टाचारियों को खोज कर उन्हें सजा देना है.

जब तक मैं जिंदा हूं, आपका अधिकार कोई छीन नहीं सकता

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बिहार में जंगलराज लाने वाले, जिन्हें चारा घोटाले में कोर्ट ने सजा सुनायी है, वे पूरा आरक्षण मुसलमानों को देना चाहते हैं. यानी दलित, पिछड़ों, अति पिछड़ों और आदिवासियों को मिलने वाला पूरा आरक्षण अब सिर्फ मुसलमानों को देना चाहते हैं. मैं भी अतिपिछड़ा समाज से आता हूं. अच्छी तरह से जानता हूं कि यह सुनकर कैसा लगता होगा. ऐसे लोगों को न संविधान की परवाह है और न बाबा साहेब की. लेकिन ये मोदी की गारंटी है, जबतक मोदी जिंदा है, कोई आपके अधिकार पर डाका नहीं डाल सकता. कोई आपका आरक्षण नहीं छीन सकता.

पीएम मोदी ने महिला आरक्षण पर चर्चा करते हुए कहा कि अब वो वक्त चला गया, जब संसद में कोई महिला आरक्षण का कागज फाड़ देता था, अब ऐसा करने वालों को लेने के देने पड़ जायेंगे. हमें अवसर मिला तो हमने संसद में महिलाओं को आरक्षण दिया. राजद कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनलोगों की सोच है कि जिनता समय बचा है, जितना लूट सकते हैं लूट लो.

रामविलास पासवान को याद कर हुए भावुक

वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत रामविलास पासवान को याद करते हुए भावुक हो गये. उन्होंने कहा कि यह पहला लोकसभा चुनाव है, जो रामविलास पासवान की अनुपस्थिति में वे लड़ रहे हैं. वे समाजवाद के सच्चे साधक थे. हाजीपुर के प्रति उनका समर्पण हमेशा याद रहेगा. हाजीपुर के विकास के लिए उन्होंने जो सपने देखे थे, उसे पूरा करने के लिए हम सभी कृतसंकल्पित हैं. पीएम ने कहा कि रामविलास पासवान की आत्मा को खुशी तब मिलेगी, जब उनसे ज्यादा वोट से हाजीपुर से चिराग पासवान को यहां जनता विजयी बनायेगी. यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

जंगलराज के दिन कैसे थे यह अभिभावकों से पूछे नयी पीढ़ी : पीएम

प्रधानमंत्री ने छपरा के हवाई अड्डा पर जनसभा को संबोधित करते हुए एनडीए उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी के समर्थन में वोट मांगा. पीएम ने कहा कि मैंने गरीबी को जिया है, इसलिए मेरी हर योजना के केंद्र में गरीब व जरूरतमंद रहते हैं. उन्होंने कहा कि यह चुनाव विकसित भारत के संकल्प का चुनाव है. मैं 24 घंटे लोगों की सेवा में लगा हुआ हूं. 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है. इसके लिए एनडीए गठबंधन पूरी मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है. यह चुनाव विशेष है. यह चुनाव भारत के रुतबे को बढ़ाने के लिए लड़ा जा रहा है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब बिहार में जंगल राज था, तब लोग डरे-सहमे रहते थे. आज की पीढ़ी को अपने अभिभावकों से जंगल राज के दिनों के बारे में पूछना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राजद तुष्टीकरण की राजनीति करने पर अड़े हैं. धर्म के आधार पर आरक्षण को बांटना चाहते हैं. लेकिन, मोदी एक चौकीदार की तरह खड़ा है. उनके मनसूबे को कभी पूरा नहीं होने दिया जायेगा.

एनडीए से राजद व कांग्रेस का कोई मुकाबला नहीं

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस व राजद का एनडीए से कोई मुकाबला नहीं है. कांग्रेस ने पिछले 60 साल में जितना काम नहीं किया, मैंने अपने 10 साल के कार्यकाल में उससे दोगुना काम करके दिखाया है. मोदी की गारंटी है कि कोई गरीब भूखा नहीं सोयेगा. हर गरीब के घर में चूल्हा जलता रहेगा. पीएम ने कहा कि राजद को मैं कहता हूं कि वह अपने काम पर वोट मांगे. राजद ने कितना काम किया है. यह सब लोग जानते हैं. कितने अपहरण, मर्डर हुए हैं. कितने उद्योग चौपट किये गये हैं. कितने घोटाले हुए हैं. इसका पोस्टर लगाकर राजद को वोट मांगना चाहिए. जंगल राज लाने वालों का यही रिपोर्ट कार्ड है.

Also Read : पीएम मोदी ने की राजीव प्रताप रूडी की तारीफ, कहा- इनके पास एक ऐसी चीज है जो मेरे पास नहीं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें