10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna : आंखों की सर्जरी के लिए नहीं करना होगा दिल्ली का रूख, कंकड़बाग में खुला सुपरस्पेशियलिटी आई हॉस्पिटल

Patna : कंकड़बाग में खुला सुपरस्पेशियलिटी आई हॉस्पिटल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है और आंखों की जटिल बीमारियों के इलाज के लिए समर्पित है.

पटना और आसपास के क्षेत्रों में आंखों के बेहतर और उन्नत इलाज के लिए अब दिल्ली समेत ब़ड़े शहरों का रूख नहीं करना पड़ेगा. क्योंकि राजधानी के कंकड़बाग में पाटिलपुत्र खेल परिसर के पास नवज्योति सुपरस्पेशियलिटी आई हॉस्पिटल का रविवार को विधिवत उद्घाटन हुआ. यह अस्पताल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है और आंखों की जटिल बीमारियों के इलाज के लिए समर्पित है. उद्घाटन समारोह में प्रमुख अतिथि के रूप में दिव्यदृष्टि के संस्थापक और प्रमुख डॉ. सुभाष कुमार, पीएमसीएच के आंख विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. उमेश प्रसाद सिन्हा और प्रसिद्ध स्पाइन सर्जन डॉ. महेश प्रसाद शामिल हुए. 

32 5
Patna : आंखों की सर्जरी के लिए नहीं करना होगा दिल्ली का रूख, कंकड़बाग में खुला सुपरस्पेशियलिटी आई हॉस्पिटल 3

अस्पताल में 10 बेड की सुविधा

डॉ. कुमार परमानंद ने जानकारी दी कि नवज्योति सुपरस्पेशियलिटी आई हॉस्पिटल में आंखों से जुड़ी सभी समस्याओं के इलाज के लिए अत्याधुनिक तकनीक और सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. अस्पताल में 10 बेड की सुविधा है और यहां विशेषज्ञ सर्जनों द्वारा विभिन्न प्रकार की आंखों की सर्जरी की जाएगी. यहां खास तौर पर रेटिना और डायबिटिक रेटिनोपैथी जैसी जटिल समस्याओं का इलाज किया जाएगा. इसके अलावा रेटिनल डिटैचमेंट, मोतियाबिंद, आंखों में ट्यूमर, जन्मजात मोतियाबिंद, और ग्लूकोमा समेत अन्य कई गंभीर बीमारियों के लिए भी यहां उपचार की व्यवस्था की गई है.

सर्जरी के लिए नहीं करना होगा दिल्ली का रूख

अस्पताल में दिल्ली एम्स से रेटिना विशेषज्ञता प्राप्त डॉ. कुमार परमानंद और डॉ. अमित राजन द्वारा मरीजों का इलाज किया जाएगा. इन विशेषज्ञों का कहना है कि नवज्योति अस्पताल का उद्देश्य पटना और आसपास के क्षेत्रों में आंखों के बेहतर और उन्नत इलाज की सुविधाएं प्रदान करना है, ताकि लोगों को जटिल सर्जरी के लिए दिल्ली या अन्य बड़े शहरों की ओर न जाना पड़े.

इसे भी पढ़ें : स्कूल बना जंग का मैदान, दो शिक्षक आपस में भिड़े, जमकर चले लात घूंसे

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel