संवाददाता, पटना राष्ट्रीय युवा दिवस और स्वामी विवेकानंद की 164वीं जयंती के अवसर पर एनआइटी पटना में यूथ जैम 2026 का सफल आयोजन किया गया. आयोजन विवेकानंद स्टडी सर्कल, थिंक इंडिया और विभिन्न छात्र क्लबों के संयुक्त प्रयास से हुआ. चार दिनों तक चले इस कार्यक्रम में छात्रों ने खेल और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कुल 454 छात्रों ने पंजीकरण कराया, जिससे युवाओं की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली. समापन समारोह में मुख्य अतिथि डीएसपी विनय रंजन शामिल हुए. उन्होंने छात्रों से कहा कि अनुशासन में रहकर किसी भी बड़ी प्रतियोगिता में सफलता हासिल की जा सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

