संवाददाता, पटना
शुक्रवार को मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान पिस्टल लहराते बदमाश मो एहसान उर्फ गुड्डू को कदमकुआं थाने की पुलिस ने भिखना पहाड़ी के समीप गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पिस्टल जब्त कर ली गयी है. मो एहसान पीरबहोर थाने के सब्जीबाग होटल गली का रहने वाला है. इसके खिलाफ आर्म्स एक्ट का केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. बताया जाता है कि विसर्जन जुलूस के दौरान एक स्कूटी पर सवार तीन युवक आ रहे थे. इनमें से सबसे पीछे बैठा मो एहसान अपने हाथ में पिस्टल लेकर लहरा रहा था. इस दौरान ही कदमकुआं थाने की पुलिस की नजर पड़ गयी. उसने भी पुलिस को अपनी ओर आते देखा तो गाड़ी से उतर कर भागने लगा. लेकिन पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया और पिस्टल जब्त कर ली है. इसके पास से छह कारतूस व एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. उसने उस व्यक्ति का नाम भी बताया है, जिससे पिस्टल ली थी. कदमकुआं थानाध्यक्ष अजय कुमार ने पिस्टल के साथ युवक की गिरफ्तारी की पुष्टि की है.शराब के साथ पकड़ाया बदमाश
गर्दनीबाग थाने की पुलिस ने अनिसाबाद इलाके में छापेमारी की और विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया. इसके पास से तीन लीटर अंग्रेजी शराब, स्कूटी व 41 हजार 450 रुपया नकद बरामद किया गया है. विकास गर्दनीबाग के अनिसाबाद के रघुनाथ टोला का रहने वाला है. यह शराब का धंधेबाज है और अपनी स्कूटी से किसी को शराब की सप्लाई करने जा रहा था. इस दाैरान ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

