12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बकाया राशि लौटने के लिए बुला मारा चाकू, जख्मी

patna news: पटना सिटी. बकाया राशि लौटने का बहाना कर युवक को बुलाया और मारपीट करते हुए चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया.

पटना सिटी. बकाया राशि लौटने का बहाना कर युवक को बुलाया और मारपीट करते हुए चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया. घटना अगमकुआं थाना क्षेत्र के धनुकी मोड़ के समीप की है. अगमकुआं थाना के ही नया टोला कुम्हरार निवासी सुमित कुमार ने पुलिस को बताया कि कुम्हरार निवासी दीपक कुमार ने बकाया तीन लाख रुपये की राशि लौटाने के लिए बुलाया था. बाइक से जा रहा था. तभी धनुकी मोड़ के समीप में दीपक पांच साथियों के साथ से घेर लिया. इसके बाद मारपीट करते हुए गले से ढाई लाख रुपये की सोने की चेन झपट ली और पॉकेट से 50 हजार रुपये निकाल लिया. इसके बाद कहा कि पैसा मांगता है, फिर धमकी देते हुए चाकू से प्रहार भी किया. जख्मी होने की स्थिति में स्थानीय क्लिनिक में उपचार कराया. चाकू के प्रहार से हाथ में गंभीर जख्म है. अगमकुआं पुलिस ने बताया कि दो मई को शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले में छानबीन की जा रही है.

पानी गिराने के विवाद में महिला से मारपीट

पटना सिटी. दीदारगंज थाना के हनुमानचक पूनाडीह में पानी गिराने पर हुए विवाद में महिला से घर में आकर मारपीट की गयी. हनुमानचक निवासी महिला करूणा कुमारी ने दीदारगंज थाना में दर्ज शिकायत में पुलिस को बताया है कि पड़ोसी सुनील कुमार, रणधीर कुमार, बुन्नी, मोहन राय, चंद्र राय सहित अन्य घर पर अचानक पहुंच कर जोर-जोर से दरवाजा पीटने लगने. दरवाजा खोला को इन्हीं लोगों में किसी ने सिर पर रॉड से प्रहार कर दिया. जिससे वह बेहोश गयी. परिवार के लोग शादी में गये थे. पानी गिराने को लेकर हुए विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले में छानबीन की जा रही है. दूसरी तरफ अगमकुआं थाना के कॉलोनी निवासी सन्नी कुमार ने मारपीट की शिकायत दर्ज करायी है. इसमें पुलिस को बताया है कि वो चार पहिया वाहन से जा रहा था. इसी बीच टीवी टावर महात्मा गांधी नगर के पास छोटू बिंद को रास्ते से हटने के लिए कहा, तो उसने आक्रोशित होकर सिर पर हॉकी से प्रहार कर जख्मी कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel