13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कदमकुआं इलाके से लापता महिला का शव गंगा नदी में मिला

पीरबहोर थाना इलाके के गांधी घाट के पास शनिवार को स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने एक महिला का शव बरामद किया.

संवाददाता, पटना पीरबहोर थाना इलाके के गांधी घाट के पास शनिवार को स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने एक महिला का शव बरामद किया. शव की पहचान कदमकुआं के काजीपुर इलाके की रहने वाली महिला तुलसी देवी के रूप में की गयी है. तुलसी देवी गुरुवार की रात से ही लापता थी. वह बिना कुछ बताये घर से निकली थी जिसके बाद वापस नहीं लौटी. काफी खोजबीन करने के बाद जब महिला नहीं मिली तो परिजनों ने कदमकुआं थाना में महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवायी थी. इसी बीच शनिवार की सुबह महिला का शव गंगा नदी में गांधी घाट किनारे मिला. स्थानीय लोगों ने शव को देखा तो पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान की. महिला के पिता दिगंबर ठाकुर ने बताया कि वह कई दिनों से बीमार थी. दो दिन पहले ही वह घर से निकली थी और वापस नहीं लौटी. पिता ने तुलसी के साथ मारपीट किये जाने की भी आशंका जतायी है. हालांकि टाउन डीएसपी वन ने बताया कि घटना के संबंध में किसी प्रकार का आरोप नहीं लगाया गया है. शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है और यूडी केस दर्ज किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel