संवाददाता, पटना पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में अपना योगदान दे रही संस्था तरुमित्र में पूरे साल कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को इंटर्नशिप करवाया जाता है. इस क्रम में इस महीने बीडी कॉलेज पटना के छात्रों की विंटर इंटर्नशिप की शुरुआत हो गयी है. इंटर्नशिप के पहले दिन तरुमित्र के निदेशक फादर टोनी पेंडनाथ ने छात्रों को संस्था के उद्देश्य, पर्यावरणीय चुनौतियों और इंटर्नशिप के दौरान किये जाने वाले कार्यों की रूपरेखा से अवगत कराया. ओरिएंटेशन के बाद छात्रों ने समूह निर्माण, रणनीति निर्माण और एक्शन प्लान प्रस्ताव की गतिविधियों में भाग लिया. इन सत्रों में छात्रों को यह समझने का अवसर मिला कि सामूहिक प्रयासों से किस प्रकार पर्यावरण संरक्षण के बड़े लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है. कोऑर्डिनेटर देवोप्रिया ने बताया कि यह इंटर्नशिप कुल 50 घंटे की है, जिसमें छात्र पर्यावरण जागरूकता, संरक्षण अभियानों, डॉक्यूमेंटेशन, आयोजन कौशल और सामुदायिक सहभागिता जैसे क्षेत्रों में कार्य करेंगे. इसके अलावा दिसंबर में कॉलेज के अन्य कॉलेज के छात्र इंटर्नशिप के लिए आयेंगे. वहीं 17,18,19 दिसंबर बकसर से स्कूल और कॉलेज के छात्र-छात्राएं विजिट के लिए आ रहे हैं. बीडी. कॉलेज की प्राचार्या डॉ रत्ना अमृत ने सभी इंटर्न का उत्साहवर्धन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

