Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP) के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने NDA गठबंधन को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि बिहार में चुनाव आते-आते एनडीए का यह गठबंधन टूट जाएगा. पारस ने दावा किया कि विपक्षी महागठबंधन के भीतर 15 से 20 सितंबर के बीच सीटों का बंटवारा भी तय हो सकता है. उनके इस बयान ने सूबे की राजनीति में हलचल मचा दी है.
जनता बदलाव चाहती है: पशुपति पारस
पशुपति पारस ने कहा कि जनता अब बदलाव चाहती है और इसका असर आगामी विधानसभा चुनाव में साफ दिखेगा. उन्होंने एनडीए के अंदरूनी मतभेदों की ओर इशारा करते हुए कहा कि इस बार गठबंधन टिक नहीं पाएगा. हालांकि, उन्होंने यह साफ नहीं किया कि उनकी पार्टी आगे की राजनीतिक दिशा क्या तय करेगी लेकिन उनके संकेत से राजनीतिक गलियारों में कयास तेज हो गए हैं कि आगामी चुनाव में कई अप्रत्याशित समीकरण सामने आ सकते हैं.
पशुपति पारस ने बताया कब होगी चुनाव की घोषणा
महागठबंधन की बात करते हुए पारस ने कहा कि विपक्षी दलों में बातचीत आगे बढ़ चुकी है और जल्द ही सीटों का बंटवारा भी घोषित कर दिया जाएगा. उनके मुताबिक, 15 से 20 सितंबर के बीच इस पर आधिकारिक घोषणा हो सकती है. उन्होंने दावा किया कि जनता महागठबंधन को विकल्प के तौर पर देख रही है.

