21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Politics: तेजस्वी के सोशल मीडिया पोस्ट पर भाजपा का जोरदार पलटवार, सांसद बोले- कहीं फिर से राजद सत्ता में आ गई तो…

Bihar Political News: बिहार की सियासत में रोजगार, पलायन और विकास पर घमासान तेज हो गया है. तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार को विफल बताया, जबकि भाजपा नेता संजय जायसवाल ने राजद शासन को अपराध और पिछड़ेपन का दौर करार दिया. जायसवाल ने दावा किया कि नवंबर के बाद बिहार की राजनीति और विकास की तस्वीर में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा.

Bihar Vidhan Sabha Chunav: बिहार की राजनीति एक बार फिर रोजगार, पलायन और विकास के मुद्दे पर गरमा गई है. राजद नेता तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार पर हमला बोलते हुए अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि “बीते 20 वर्षों से बिहार और 11 वर्षों से केंद्र में नीतीश-मोदी की सरकार रहने के बावजूद राज्य बेरोजगारी, पलायन और गरीबी का मुख्य केंद्र बना हुआ है. यह मैं नहीं बल्कि नीति आयोग की रिपोर्टें बार-बार बता रही हैं.”

भाजपा ने किया पलटवार 

तेजस्वी के इस बयान पर भाजपा नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि राजद के शासनकाल में बिहार की स्थिति बेहद खराब थी. जब उनका शासन था, तब बिहार की प्रति व्यक्ति आय मात्र 6,000 रुपये सालाना थी. आज हालात बदल चुके हैं और हर व्यक्ति सामान्य जीवन जी रहा है. राज्य लगातार विकास कर रहा है.

तेजस्वी पर साधा निशाना 

जायसवाल ने तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस बिहार में रोज अपहरण होता था, वहां पर वे (तेजस्वी यादव) सवाल कर रहे हैं कि उद्योग क्यों नहीं लग रहे हैं? उद्योगपति डरे हुए हैं कि कहीं फिर से राजद सत्ता में आ गई तो हम समाप्त हो जाएंगे. नवंबर के बाद प्रदेश में बहुत बड़ा परिवर्तन आएगा. 

Also read: वोटर लिस्ट मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, आधार कार्ड को माना जाए 12वां डॉक्यूमेंट

संजय जायसवाल ने किया बड़ा दावा 

भाजपा नेता ने दावा किया कि नवंबर के बाद बिहार की सियासत और विकास की तस्वीर में बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा. तेजस्वी और संजय जायसवाल के इस जुबानी संग्राम ने चुनावी मौसम में सियासी तापमान और बढ़ा दिया है. जहां विपक्ष बेरोजगारी और पलायन को मुख्य मुद्दा बना रहा है, वहीं एनडीए सरकार अपने विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था में सुधार को जनता के सामने रख रही है.

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel