10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जबतक भाजपा को तोड़ेंगे नहीं, छोड़ेंगे नहीं : मुकेश सहनी

वीआइपी के संयोजक मुकेश सहनी ने कहा कि साढ़े तीन साल से हम एवं हमारे कार्यकर्ता इस समय का इंतजार कर रहे थे.

संवाददाता, पटना वीआइपी के संयोजक मुकेश सहनी ने कहा कि साढ़े तीन साल से हम एवं हमारे कार्यकर्ता इस समय का इंतजार कर रहे थे. भाजपा ने हमारे विधायकों को तोड़, पार्टी को तोड़ा मुझे सड़क पर ले आया. उसी वक्त हमने बिहार में यात्रा की गंगाजल हाथ में लेकर संकल्प लिया था कि जब तक भाजपा को तोड़ेंगे नहीं, उसे छोड़ेंगे नहीं. अब समय आया है भाजपा को तोड़ेंगे और बिहार से बाहर करेंगे. यहां महागठबंधन की सरकार बनेगी. महागठबंधन मजबूत से एकजुट है हम 243 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. सभी सीटों पर हम जीतेंगे. बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी : दीपंकर भाकपा- माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि 2020 में जब कोरोना के समय चुनाव हुआ, तब एनडीए को लगा कि बिहार में विपक्ष ही नहीं है. उस वक्त भी बिहार की जनता का समर्थन महागठबंधन को मिला और कुछ वाटों से हमारी सरकार नहीं बनी. उस वक्त से बिहार के युवा, महिलाएं, गरीब और किसान चुनाव का इंतजार कर रहे थे. अब इनके समर्थन से 2025 में हमारी सरकार बनेगी. एनडीए का घुसपैठ का झूठ भी जनता के सामने आयेगा.बिहार की जनता महागठबंधन के साथ है. बिहार बदलेगा और एनडीए बिहार की सत्ता से बेदखल होगी.दीपंकर ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुये कहा कि हम 243 सीटों पर चुनाव लड़ रहे है. जरूरत पड़ी,तो एक-दो सीटों पर पार्टियों को हटने में कोई परेशानी नहीं होगी. 220 सीटों पर महागठबंधन प्रत्याशियों की जीत होगी : भाकपा भाकपा राज्य सचिव रामनरेश पांडे ने कहा कि महागठबंधन एकजुट है. बिहार में बदलाव की लहर है. 220 सीटों पर महागठबंधन के प्रत्याशी जीत हासिल करेंगे. एनडीए शासन से बिहार की जनता परेशान हो गयी है. भ्रष्टचार और अपराध चरम पर है. बिना घूस के किसी भी सरकारी ऑफिस में काम नहीं हो रहा है. महागठबंधन से बिहार के लोगों को बहुत उम्मीद है, जो हमारी सरकार बनने पर पूरी होगी. बिहार महागठबंधन एकजुट है : माकपा माकपा राज्य सचिव ललन चौधरी ने कहा कि बिहार में महागठबंधन एकजुट है. बिहार में बढ़े अपराध, भ्रष्टाचार एवं महिलाओं पर बढ़े अत्याचार से मुक्ति दिलाने का समय आ गया है. चुनाव में महागठबंधन को जनता का समर्थन मिल रहा है. बिहार में सरकार महागठबंधन की बनेगी.2025 में 2020 वाली कोई चूक नहीं होगी. सब मिलकर एनडीए को बिहार से दूर करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel