Bihar Politics: मकर संक्रांति के मौके पर इस बार राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का चर्चित दही-चूड़ा भोज नहीं होगा. राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने प्रभात खबर से खास बातचीत में यह जानकारी दी है. उन्होंने साफ कहा कि इस साल राबड़ी देवी के आवास पर किसी भी तरह का दही-चूड़ा भोज का आयोजन नहीं किया जाएगा.
मंगनी लाल मंडल ने बताया कि यह फैसला पूरी तरह लालू यादव की सेहत को ध्यान में रखकर लिया गया है. उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात में डॉक्टरों की सलाह सबसे अहम है. लालू यादव वही करेंगे, जो डॉक्टर कहेंगे. खाने-पीने से लेकर रोजमर्रा के काम तक में सावधानी बरती जा रही है.
क्यों रद्द हुआ दही-चूड़ा भोज?
प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी स्पष्ट किया कि दही-चूड़ा भोज रद्द होने को किसी विवाद या राजनीतिक कारण से न जोड़ा जाए. उन्होंने कहा कि यह एक सामान्य फैसला है. इसमें कोई असामान्य बात नहीं है. स्वास्थ्य ही इस निर्णय की सबसे बड़ी वजह है. इससे पहले मंगनी लाल मंडल ने राबड़ी देवी के आवास पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मुलाकात भी की थी. इस मुलाकात के बाद दही-चूड़ा भोज को लेकर चल रही अटकलों पर उन्होंने खुद विराम लगा दिया.
बिहार के मंत्रियों पर प्रदेश अध्यक्ष ने कसा तंज
राजनीति से जुड़े सवालों पर भी मंगनी लाल मंडल ने खुलकर जवाब दिया. बिहार सरकार के कुछ मंत्रियों ने कहा था कि कई राजद विधायक उनके संपर्क में हैं. इस पर मंगनी लाल मंडल ने तंज कसते हुए कहा कि पहले वे अपनी पार्टी संभालें. अपने लोगों से कहें कि कोई इधर-उधर न जाए.
तेज प्रताप यादव पर क्या बोले राजद के प्रदेश अध्यक्ष?
तेज प्रताप यादव को लेकर पूछे गए सवाल पर मंगनी लाल मंडल थोड़े बचते नजर आए. जब उनसे पूछा गया कि तेज प्रताप यादव एनडीए के संपर्क में हैं. इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि इस बारे में हम कुछ नहीं कह सकते हैं.
कुल मिलाकर, मकर संक्रांति पर राजद खेमे में सादगी देखने को मिलेगी. दही-चूड़ा भोज भले न हो, लेकिन पार्टी की राजनीति और बयानबाजी जरूर चर्चा में बनी हुई है.
Also Read: NDA में जाएंगे तेजप्रताप यादव? विजय सिन्हा के दही-चूड़ा भोज में बोले- समय पर सब साफ हो जाएगा…

