कहीं महाराष्ट्र मॉडल का प्रयोग तो नहीं होगा बिहार में संवाददाता,पटना विधानसभा चुनाव के बाद कौन बनेगा बिहार का अगला मुख्यमंत्री. इसको लेकर कांग्रेस के वरीष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा नेता व गृहमंत्री अमित शाह से सवाल पूछा है. उन्होंने कहा कि शाह को बताना चाहिए कि चुनाव के बाद एनडीए का मुख्यमंत्री कौन होगा. कहीं महाराष्ट्र के मॉडल का प्रयोग तो बिहार में नहीं किया जायेगा. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में लड़ा गया. फिर जैसे ही समय आया उनको हटाकर अब भाजपा का मुख्यमंत्री बना दिया गया है. अमित शाह कह रहे हैं कि बिहार में चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जायेगा. मुख्यमंत्री का नाम नहीं बताया जा रहा है. विधानसभा चुनाव को लेकर दो दिनों से बिहार में कैंप किये कांग्रेस के वरीय पर्यवेक्षक अशोक गहलोत कांग्रेस और राजद सहित अन्य दलों के बीच फैले भ्रम को दूर करने के बाद गुरुवार को पटना के एक स्थानीय होटल में महागठबंधन के संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने बताया कि देश के सत्ता में बैठी भाजपा लोकतंत्र का मुखौटा पहन रखा है. ये लोग शाम-दाम-दंड-भेद का प्रयोग कर रहे हैं. पैसे से सरकार गिरा रहे हैं. देश ने चुनाव का उनका मॉडल अलग अलग है. मध्यप्रदेश मॉडल, महाराष्ट्र मॉडल, कर्नाटक मॉडल अलग था और राजस्थान का मॉडल अलग. राजस्थान की सरकार बच गयी और पांच साल शासन किया. उन्होंने कमी नहीं रखी थी सरकार गिराने में. उस माहौल में देश में जो हालात बन रहे हैं. भाजपा का अब एक ही मॉडल रह गया है कि कैसे चुनाव जीता जाये. चुनाव आयोग का विपक्ष के प्रति ऐसा व्यवहार भी कभी नहीं देखा. उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश की स्थिति गंभीर है. देश किस ओर जा रहा है यह किसी को मालूम नहीं है. वर्तमान में पूरा देश बिहार विधानसभा की ओर देख रहा है. यहां के हालात बड़े गंभीर हैं. जिसमें बेरोजगारी, महंगाई, मजदूरों, छात्रों और युवाओं का पलायन हो रहा है. उन्होंने महागठबंधन का नेता तेजस्वी प्रसाद को घोषित करते हुए कहा कि वे नौजवान हैं और कमिटमेंट रखते हैं. बनेगी इंडिया गठबंधन की सरकार : राजेश राम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. महागठबंधन में कई महीनों से नेता को लेकर सवाल पूछा जाता था. आज सभी सवालों पर विराम लग गया है. बिहार में जिस दिन राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के तहत इंडिया गठबंधन के तमाम साथी निकले थे उसी दिन एकजुटता का फाउंडेशन रख दिया गया था. आज सभी एकजुट होकर सामने आये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

