फुलवारीशरीफ. एम्स के नजदीक शुक्रवार की देर शाम प्रेम प्रसंग से जुड़ी एक सनसनीखेज वारदात सामने आयी है. इसमें प्रेमी ने शादी करने के लिए कहने पर प्रेमिका को गोली मार दी और फरार हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवती को पटना एम्स के ट्रामा आइसीयू में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चिंताजनक हालत में चल रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि एम्स गेट के पास मेडिकल दुकान चलाने वाले युवक नकुल शर्मा ने प्रेमिका अर्पणा कुमारी को गोली मार दी. गोली युवती के पैर में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. नकुल शर्मा और अर्पणा राज (18 वर्ष) के बीच वर्षों से प्रेम संबंध था.हाल के दिनों में दोनों के बीच किसी कारण विवाद बढ़ गया था, जिससे नकुल अर्पणा से दूरी बनाने लगा. शुक्रवार की शाम अर्पणा नकुल की मेडिकल दुकान पर पहुंची, जहां दोनों में कहासुनी हो गयी. गुस्से में आकर नकुल ने अर्पणा के पैर में गोली मार दी. डीएसपी सुशील कुमार सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों से पूछताछ में यह स्पष्ट हुआ कि दोनों में शादी को लेकर विवाद चल रहा था. नकुल शादी टाल रहा था.. सीसीटीवी फुटेज में नकुल शर्मा को गोली चलाकर भागते हुए देखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है