पटना. सिगरेट के 200 रुपये के विवाद में साथियों ने कंकड़बाग थाने के चंदन ऑटोमोबाइल के पास एक युवक के साथ पहले मारपीट की और फिर चाकू से वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. परिजनों ने उसे पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी. इस मामले में कंकड़बाग थाने की पुलिस ने पांच नाबालिगों को पकड़ कर रिमांड होम भेज दिया. मृतक की पहचान लखीसराय के बड़हिया रामनगर ह्रदयबिगहा निवासी गौरव के रूप में हुई है. पिता का पटना में स्टील शटर की दुकान है. उसके भाई सौरभ ने बताया कि वह बीए पार्ट-1 का छात्र था. एएसपी सदर-1 अभिनव ने बताया कि मृतक के पिता ने मामले में चार नामजद समेत 10 से 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. भाई का आरोप है कि जिस वक्त बदमाश आये थे, उसी वक्त डायल 112 को कॉल किया गया, लेकिन वे नहीं पहुंचे.
मंगलवार की शाम हुआ था विवाद
मृतक के भाई ने बताया कि मंगलवार की शाम एमआइजी पार्क में गौरव ने एक लड़के को सिगरेट लाने के लिए 200 रुपये दिये थे, लेकिन उन लड़कों ने रुपये नहीं लौटाये. इसी को लेकर विवाद में लड़कों ने गौरव को घेर कर पीटना शुरू कर दिया. मारपीट के बाद वह अपनी शटर दुकान पर आया और भाई को जानकारी दी. इसी दौरान मंगलवार की देर शाम फिर से वही लड़कें रेकी करते-करते दुकान पर पहुंचे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

