मुख्य बातें
Nitin Nabin: पटना. भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन 23 दिसंबर को पटना आ रहे हैं. भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पटना आ रहे नितिन नवीन के स्वागत के लिए बिहार भाजपा खास रणनीति तैयार की है. अपने राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के आगमन को लेकर पार्टी की ओर से भव्य स्वागत की तैयारी की जा रही है. 23 दिसंबर को दोपहर 12:30 बजे नितिन नबीन दिल्ली से पटना पहुंचेंगे. पटना एयरपोर्ट से भाजपा प्रदेश कार्यालय तक नितिन नवीन का भव्य रोड शो आयोजित किया जाएगा. इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहेंगे. रोड शो के जरिए पार्टी शक्ति प्रदर्शन भी करेगी. इस दौरान बिहार भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी समेत बिहार के तमाम बड़े नेता और पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.
एयरपोर्ट से मिलर स्कूल तक होगा रोड शो
भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन का रोड शो पटना एयरपोर्ट से निकल कर पटना हाई कोर्ट आयेगा. यहां बाबा साहेब भीम राव अंबेदकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण होगा. इसके बाद रोड शो आयकर चौराहा जायेगा जहां जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जायेगा. इसके बाद काफिला मिलर हाई स्कूल मैदान पहुंचेगा. मिलर हाई स्कूल मैदान में एक सभा का आयोजन किया गया है. इस अभिनंदन सभा में प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष समेत तमाम छोटे-बड़े नेता और कार्यकर्ता शामिल रहेंगे. प्रदेश भाजपा इस पूरे कार्यक्रम को खास बनाने के लिए अपने सभी संगठनों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंप दी है.
एनडीए नेताओं में खासा उत्साह
नितिन नवीन को 14 दिसंबर को बीजेपी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था. 15 दिसंबर को दिल्ली में उन्होंने राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष का पदभार संभाला था. भाजपा पहली बार बिहार के किसी नेता को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है. एनडीए नेताओं के बीच इस बात को लेकर उत्साह है. दिल्ली में एनडीए के सांसदों ने बीजेपी के नए कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन का स्वागत किया था. उनके सम्मान में भाजपा सांसद संजय जायसवाल के आवास पर आयोजन किया गया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, गिरिराज सिंह, जीतनराम मांझी, जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद समेत कई नेता मौजूद रहे. सभी ने नितिन नबीन को नई जिम्मेदारी मिलने पर बधाई और शुभकामनाएं दीं.
Also Read: Bihar Bhumi: रक्सौल में बेतिया राज की जमीन पर 32700 लोगों का कब्जा, सरकार ने दिया खाली करने का आदेश

