20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Video: ‘शराब पीकर जाइए पुलिस नहीं पकड़ेगी…’, बिहार में शराबबंदी पर जीतन राम मांझी का बड़ा बयान

Jitan Ram Manjhi: बिहार में शराबबंदी कानून को लेकर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अब शराब पीकर जाने वाले या कम मात्रा में शराब ले जाने वालों को पुलिस नहीं पकड़ेगी, लेकिन कानून का सही और निष्पक्ष तरीके से पालन होना जरूरी है.

Jitan Ram Manjhi: बिहार में नई सरकार के गठन के बाद एक बार फिर शराबबंदी कानून पर सियासी बहस तेज हो गई है. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने शुक्रवार को पटना एयरपोर्ट पर शराबबंदी को लेकर खुलकर अपनी बात रखी. उन्होंने साफ कहा कि शराबबंदी कानून गलत नहीं है, लेकिन इसे जिस तरह लागू किया जा रहा है, वह पूरी तरह से न्यायसंगत नहीं है.

मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने उनके सुझावों पर शराबबंदी कानून की समीक्षा की. इसके लिए वे मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हैं. उन्होंने कहा कि शराब पीकर जाने वाले या कम मात्रा में शराब ले जाने वालों को पुलिस नहीं पकड़ेगी.

‘बड़े और रसूखदार लोग शराब के मामलों में बच जाते हैं’

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बड़े और रसूखदार लोग शराब के मामलों में अक्सर बच निकलते हैं, जबकि गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों पर सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए जाते हैं. मांझी ने सरकार से मांग की कि गरीब लोगों पर दर्ज सभी शराबबंदी मामलों को पूरी तरह खत्म किया जाए.

मैंने कभी शराब नहीं पी- जीतन राम मांझी

उन्होंने यह भी कहा कि अब सवाल यह है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस मांग को मानते हैं या नहीं. अपने निजी जीवन का उदाहरण देते हुए मांझी ने कहा कि वे ऐसे परिवार से आते हैं जहां शराब बनाई और बेची जाती थी, लेकिन उन्होंने कभी शराब नहीं पी. उनका कहना था कि शराब इंसान को राक्षस बना देती है और समाज को बर्बादी की ओर ले जाती है.

सम्राट चौधरी पर क्या बोले मांझी?

शराब तस्करी पर सख्त रुख अपनाते हुए मांझी ने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से बड़ी उम्मीद जताई. उन्होंने कहा कि अगर शराब तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उनकी संपत्तियों पर बुलडोजर चलाया जाए तो शराब माफिया का नेटवर्क टूट सकता है. मांझी के मुताबिक, तस्करों पर नकेल कसने के लिए सम्राट चौधरी को पूरी छूट दी जानी चाहिए, तभी बिहार में शराब तस्करी पर प्रभावी रोक लग सकेगी.

Also Read: पटना में आलीशान घर, पेट्रोल पंप, राइस मिल, 40 लाख कैश… बिहार के बैंक अधिकारी ने 11 साल की नौकरी में खड़ा किया करोड़ों का साम्राज्य

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel