Patna News: राजधानी पटना के मोकामा-बख्तियारपुर फोरलेन पर रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें बेगूसराय के जाने-माने चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ. बालमुकुंद झा (48) की मौत हो गई. हादसा चंदा गांव के पास हुआ, जहां तीन वाहन आपस में टकरा गए. इस भीषण टक्कर का लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसमें हादसे का खौफनाक मंजर कैद हो गया है.
कैसे हुआ हादसा?
डॉ. झा अपने ड्राइवर संतोष कुमार के साथ पटना से बेगूसराय लौट रहे थे, तभी चंदा गांव के पास एक अनियंत्रित वाहन ने उनकी कार को साइड से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि उनकी कार सामने से आ रही एक अन्य गाड़ी से भी टकरा गई. हादसे में कार चला रहे संतोष कुमार को एयरबैग खुलने की वजह से मामूली चोटें आईं, लेकिन डॉ. बालमुकुंद झा गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. उन्हें तुरंत बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
ढाई महीने पहले की थी दूसरी शादी
जानकारी के मुताबिक, डॉ. बालमुकुंद झा बेगूसराय में सरोजिनी हेल्थ एंड रिसर्च सेंटर के डायरेक्टर थे. उनकी पहली पत्नी डॉ. अमृता जो कि स्त्री रोग विशेषज्ञ थीं, की 2023 में डेंगू से मौत हो गई थी. पहली पत्नी की मौत के बाद उन्होंने करीब ढाई महीने पहले दूसरी शादी भी की थी.
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
बेगूसराय के इस मशहूर डॉक्टर की मौत की खबर से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई. पहली पत्नी की मौत के बाद उन पर तीन बेटियों की जिम्मेदारी आ गई थी. अब उनके अचानक चले जाने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी फिर आ रहे हैं बिहार, पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल समेत कई योजनाओं की देंगे सौगात
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि दुर्घटना में शामिल अन्य वाहनों में सवार यात्रियों को मामूली चोटें आईं.
यह भी पढ़ें: पुलिसकर्मियों ने थाना परिसर में सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता का दिया संदेश