पटना. बीपीएससी ने पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अंतर्गत बिहार वन सेवा के मूल कोटि में सहायक वन संरक्षक के 12 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 12 जनवरी 2026 से शुरू होकर 2 फरवरी 2026 तक चलेगी. आयोग के अनुसार, यह नियुक्ति बिहार वन सेवा संवर्ग के अंतर्गत की जायेगी. एक पद महिला के लिए आरक्षित है. शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, भूविज्ञान, गणित, भौतिकी, सांख्यिकी या प्राणिशास्त्र में से किसी एक विषय के साथ स्नातक डिग्री होना आवश्यक है. इसके अतिरिक्त कृषि अथवा इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री रखने वाले अभ्यर्थी भी आवेदन के पात्र होंगे. आयु सीमा 1 अगस्त 2025 के आधार पर निर्धारित की गयी है. न्यूनतम आयु 21 वर्ष है, जबकि अधिकतम आयु सीमा वर्ग के अनुसार 37 से 42 वर्ष के बीच होगी. चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता एवं सहनशीलता परीक्षा तथा साक्षात्कार शामिल होंगे. विस्तृत जानकारी और ऑनलाइन आवेदन के लिए अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

