31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिसकर्मियों ने थाना परिसर में सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता का दिया संदेश

थाना परिसर में साफ-सफाई बेहतर हो, आगंतुक सहित वहां बैठने वाले लोगों को एक अच्छा फीलिंग आए और लोगों के बीच स्वच्छता का संदेश जाये, इसे लेकर पुलिस मुख्यालय गंभीर है.

तारापुर. थाना परिसर में साफ-सफाई बेहतर हो, आगंतुक सहित वहां बैठने वाले लोगों को एक अच्छा फीलिंग आए और लोगों के बीच स्वच्छता का संदेश जाये, इसे लेकर पुलिस मुख्यालय गंभीर है. साफ-सफाई को लेकर पुलिस महानिदेशक द्वारा दिये गये आदेश के आलोक में पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने जिला के सभी थानाध्यक्षों को थाना परिसर की साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया है. एसपी के निर्देश पर रविवार को तारापुर थाना परिसर में पुलिसकर्मियों ने श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाया और थाना परिसर की साफ-सफाई की. सफाई के दौरान थानाध्यक्ष राजकुमार के नेतृत्व में पुलिस जवानों व चौकीदारों ने कचरा हटाकर थाना को स्वच्छ बनाया और स्वच्छ भारत अभियान को समर्थन देने की प्रतिबद्धता व्यक्त की. इस अभियान में पुलिस कर्मियों ने श्रमदान कर परिसर, अपने-अपने आवासन व कार्यलय की सफाई की. साथ ही पुलिस कर्मियों ने थाना में लगे फुल-पत्तियों को भी सराहते हुए उनमें पानी डाला और पौधरोपण भी किया. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने सफाई कर पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता का संदेश दिया. मौके पर अपर थानाध्यक्ष अभिनंदन कुमार, एसआई केपी यादव, प्रशिक्षु दारोगा चन्द्रशेखर मिश्रा, रानी कुमारी, पीटीसी गगन पासवान सहित पुलिस जवान एवं चौकीदार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें