तारापुर. थाना परिसर में साफ-सफाई बेहतर हो, आगंतुक सहित वहां बैठने वाले लोगों को एक अच्छा फीलिंग आए और लोगों के बीच स्वच्छता का संदेश जाये, इसे लेकर पुलिस मुख्यालय गंभीर है. साफ-सफाई को लेकर पुलिस महानिदेशक द्वारा दिये गये आदेश के आलोक में पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने जिला के सभी थानाध्यक्षों को थाना परिसर की साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया है. एसपी के निर्देश पर रविवार को तारापुर थाना परिसर में पुलिसकर्मियों ने श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाया और थाना परिसर की साफ-सफाई की. सफाई के दौरान थानाध्यक्ष राजकुमार के नेतृत्व में पुलिस जवानों व चौकीदारों ने कचरा हटाकर थाना को स्वच्छ बनाया और स्वच्छ भारत अभियान को समर्थन देने की प्रतिबद्धता व्यक्त की. इस अभियान में पुलिस कर्मियों ने श्रमदान कर परिसर, अपने-अपने आवासन व कार्यलय की सफाई की. साथ ही पुलिस कर्मियों ने थाना में लगे फुल-पत्तियों को भी सराहते हुए उनमें पानी डाला और पौधरोपण भी किया. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने सफाई कर पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता का संदेश दिया. मौके पर अपर थानाध्यक्ष अभिनंदन कुमार, एसआई केपी यादव, प्रशिक्षु दारोगा चन्द्रशेखर मिश्रा, रानी कुमारी, पीटीसी गगन पासवान सहित पुलिस जवान एवं चौकीदार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है