20.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एमयू ने ऑन-द-स्पॉट नामांकन की प्रक्रिया को किया समाप्त

मुंगेर विश्वविद्यालय अब अपने किसी भी सत्र में नामांकन के लिए ऑन-द-स्पॉट प्रक्रिया संचालित नहीं करेगा

अब रिक्त सीटों की सूची के आधार पर मैरिट लिस्ट जारी कर लिया जायेगा नामांकन मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय अब अपने किसी भी सत्र में नामांकन के लिए ऑन-द-स्पॉट प्रक्रिया संचालित नहीं करेगा. विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपने सभी सत्रों के लिए रिक्त सीटों पर ऑन-द-स्पॉट नामांकन प्रक्रिया के नियम को पूरी तरह समाप्त कर दिया है. इसकी जगह अब रिक्त सीटों पर नामांकन के पूर्व विश्वविद्यालय द्वारा रिक्त सीटों की सूची जारी की जायेगी. जिसके आधार पर मैरिट लिस्ट जारी कर नामांकन लिया जायेगा. नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्ल्यू प्रो महेश्वर मिश्रा ने बताया कि ऑन-द-स्पॉट नामांकन प्रक्रिया को अब समाप्त कर दिया गया है. किसी भी सत्र में अब इस प्रक्रिया के तहत नामांकन नहीं लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि ऑन-द-स्पॉट प्रक्रिया में कई प्रकार की त्रुटियां पायी जा रही थी. जिससे विद्यार्थी परेशान हो रहे थे. उन्होंने बताया कि अब किसी भी सत्र में प्राप्त आवेदन के आधार पर नामांकन लेने के बाद जो रिक्त सीटें बचेगी. उसके लिए अंतिम रूप से रिक्त सीटों की सूची जारी की जायेगी. जिसके आधार पर अंतिम रूप से विद्यार्थियों को दोबारा आवेदन का मौका दिया जायेगा. जिसके बाद अंतिम मैरिट लिस्ट जारी कर उक्त सत्र के शेष रिक्त सीटों पर नामांकन लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि इसके लिये प्रत्येक सत्र में नामांकन के दौरान सूचना जारी कर दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel