16.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Ka Mausam: बिहार में अगले 48 घंटे शीतलहर की चेतावनी, मौसम विभाग ने इन 30 जिलों में जारी किया अलर्ट

Bihar Ka Mausam: बिहार में अगले 48 घंटों के लिए मौसम विभाग की तरफ से बड़ी चेतावनी जारी की गई है. शीतलहर और घने कुहासे को लेकर 17 जिलों में ऑरेंज और 13 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान एक से दो डिग्री तक तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.

Bihar Ka Mausam: बिहार के अलग-अलग जिलों में इस वक्त कोल्ड डे और घने कुहासे की स्थिति बनी हुई है. इस बीच राज्य में अभी मौसम का मिजाज बदलने की कोई संभावना नहीं जताई गई है. मौसम विभाग की माने तो, अगले 48 घंटों के लिए शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है. इस दौरान घने कुहासे की वजह से विजिबिलिटी भी कम हो सकती है. पूरे 30 जिलों के लिए चेतावनी जारी की गई है.

इन 30 जिलों के लिए अलर्ट जारी

मौसम विभाग की तरफ से 17 जिलों में ऑरेंज और 13 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. जिन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, उनमें पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, गोपालगंज, सिवान, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, खगड़िया, मुंगेर, भागलपुर, जमुई और बांका शामिल है.

इसके अलावा जिन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है, उनमें बक्सर, भोजपुर, पटना, बेगूसराय, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और गया शामिल है.

Image 95

कब तक मौसम में हो सकता है बदलाव

मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि अगले 48 घंटों के दौरान तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है. लेकिन यह भी अनुमान लगाया गया है कि 15 जनवरी के बाद मौसम में बदलाव हो सकता है. धीरे-धीरे मौसम साफ होगा लेकिन ठंड बरकरार रहेगी. सुबह और शाम के वक्त ठंड लोगों को ज्यादा सताएगी. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा.

बिहार में ज्यादा ठंड की ये है वजह

मौसम में बदलाव को लेकर वैज्ञानिकों की माने तो, हिमालयी इलाकों में हो रही बर्फबारी की वजह से सर्द हवाएं बिहार पहुंच रही हैं. साथ ही उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है. इस वजह से लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. घने कुहासे का प्रकोप भी देखा जा रहा है, जिससे विजिबिलिटी कम हो रही है.

Also Read: Rail Line In Bihar: बिहार में 11 सालों में इतनी मजबूत हुई रेल कनेक्टिविटी, आंकड़ों से जानिए कितना हुआ सुधार

Preeti Dayal
Preeti Dayal
डिजिटल जर्नलिज्म में 3 साल का अनुभव. डिजिटल मीडिया से जुड़े टूल्स और टेकनिक को सीखने की लगन है. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं. बिहार की राजनीति और देश-दुनिया की घटनाओं में रुचि रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel