12.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाटा चौक से दिनदहाड़े बाइक की चोरी, सीसीटीवी में चोर की करतूस कैद

पुलिस के लगातार प्रयास के बावजूद शहर में बाइक चोरी की घटना पर लगाम नहीं लग पा रही है. गुरुवार को भी बाटा चौक के समीप गली में खड़ी एक बाइक की चोरी हो गयी

मुंगेर.

पुलिस के लगातार प्रयास के बावजूद शहर में बाइक चोरी की घटना पर लगाम नहीं लग पा रही है. गुरुवार को भी बाटा चौक के समीप गली में खड़ी एक बाइक की चोरी हो गयी. हालांकि चोर का बाइक का लॉक खोलने से लेकर बाइक लेकर भागने तक की करतूत वहां लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गयी है. इसको लेकर कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बेटवन बाजार फूलवारी निवासी पीड़ित राहुल कुमार ने लिखित शिकायत कोतवाली थाने में की है.

बताया जाता है कि राहुल अपना अपाचे बाइक बाटा चौक के समीप खड़ी कर बाजार गया था. कुछ देर बाद जब वह वापस लौटा तो वहां उसकी बाइक नहीं थी. उसने काफी खोजबीन की, लेकिन बाइक नहीं मिली. जिसके बाद उसने कोतवाली थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित शिकायत कर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की मांग की. इधर, घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरा की पुलिस ने जांच की तो चोर की करतूत उसमें साफ दिखी. सीसीटीवी फुटेज में एक युवक उस गली में कुछ देर एक बाइक पर टिक कर खड़ा था. जिसके बाद वह अपाचे बाइक के पास आया और उसका लॉक तोड़ कर आराम से बाइक स्टार्ट कर निकल गया. फुटेज में चोर का चेहरा स्पष्ट दिखाई दे रहा है. लेकिन अब तक कोतवाली थाना पुलिस चोर की शिनाख्त नहीं कर पायी. कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कार्रवाई कर रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की शिनाख्त की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel