Voter Adhikar Yatra: बिहार में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा का आज 14वां दिन है. यात्रा सारण से शुरू होकर भोजपुर पहुंचेगी. इस दौरान समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव भी राहुल गांधी का साथ देने यात्रा में शामिल हुए हैं. साथ ही तेजस्वी यादव की बहन रोहिणी आचार्य भी आज इस यात्रा में शामिल हुई हैं. भोजपुर जिले की सात विधानसभा सीटों में से चार पर महागठबंधन का कब्जा है, लेकिन आरा, बढ़हरा और संदेश विधानसभा क्षेत्रों में महागठबंधन की पकड़ कमजोर मानी जाती है. इन्हीं इलाकों को आज की यात्रा कवर करेगी. राहुल गांधी के साथ तेजस्वी यादव, दीपांकर भट्टाचार्य, मुकेश सहनी समेत कई नेता मौजूद हैं. वॉलीबॉल खिलाड़ी सोनू कुमार के नेतृत्व में 750 खिलाड़ी भी आज की यात्रा में शामिल हुए हैं, जो 14KM तक साथ चलेंगे.
छपरा से शुरू हुई आज की यात्रा
यात्रा की शुरुआत छपरा के दरौंधा स्थित उमाशंकर सिंह कॉलेज से हुई. इसके बाद यात्रा एकमा चौक, एकमा विधानसभा होते हुए छपरा पहुंची. यहां स्वागत के बाद यात्रा दाउदपुर और माझी विधानसभा की ओर बढ़ी. फिर यात्रा राजेंद्र कॉलेज, भगवान बाजार, दरोगा राय चौक, राजेंद्र स्टेडियम और जंगा चौक होते हुए भोजपुर जिले में दाखिल होगी.
आरा में जनता को संबोधित करेंगे राहुल
आरा जिले में यात्रा की शुरुआत बबुरा गांव से होगी. यहां से यात्रा जमालपुर, मनभावन मोड़, सकड्डी, कायमनगर, धरहरा, सपना सिनेमा मोड़, शिवगंज, आरा सदर अस्पताल, मठिया मोड़ और शहीद भवन होते हुए अंबेडकर चौक पहुंचेगी. चौक पर बाबा साहेब की प्रतिमा पर राहुल गांधी माल्यार्पण करेंगे. इसके बाद वीर कुंवर सिंह स्टेडियम (रमना मैदान) में जनसभा का आयोजन किया गया है, जिसमें राहुल गांधी समेत महागठबंधन के अन्य नेताओं जनता को संबोधित करेंगे.
एक जीप पर दिखे राहुल-तेजस्वी-अखिलेश-रोहिणी व अन्य
तेजस्वी ने बीजेपी पर किया हमला
तेजस्वी यादव ने इस मौके पर बीजेपी पर हमला बोला और कहा कि इस पार्टी में हिंसक लोग हैं. इनके पूर्वज गोडसे थे, जिन्होंने महात्मा गांधी की हत्या की थी. दिल्ली से कांग्रेस समर्थक नदीम मुनीर भी तीन दिन तक बाइक चलाकर छपरा पहुंचे. नदीम दिल्ली में डिजाइनिंग का काम करते हैं और भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल रह चुके हैं. आज की यात्रा के बाद 31 अगस्त को ब्रेक रहेगा. इसके बाद यात्रा का आखिरी दिन 1 सितंबर को पटना में होगा.
कांग्रेस की तरफ से जारी आज का शेड्यूल


