Voter Adhikar Yatra: पथ निर्माण मंत्री एवं बांकीपुर से विधायक नितिन नवीन ने रविवार को कहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव केवल अपनी राजनीतिक बेरोजगारी छुपाने के लिए ‘वोट बैंक बचाओ यात्रा’ निकाल रहे हैं. मंत्री नितिन नवीन ने आगे तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी जहां भी घूमते हैं, वहां का सीधा लाभ एनडीए को मिलता है. मेरा तो आग्रह है कि राहुल गांधी थोड़ा और बिहार घूमें ताकि इसका और फायदा एनडीए को मिल सके.
वोटर अधिकार यात्रा के 8 दिन पूरे
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. SIR (वोटर लिस्ट पुनरीक्षण कार्य) को लेकर विपक्ष आक्रामक हो गया है. विपक्ष का आरोप है कि सत्ता पक्ष के दबाव में वोटरों के नाम काटे गये हैं. इसी मुद्दे पर अब राहुल गांधी के नेतृत्व में महागठबंधन बिहार की जनता के बीच पहुंच गया है. 17 अगस्त से राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने वोट अधिकार यात्रा की शुरुआत की है. करीब 8 दिनों की यात्रा पूरी हो चुकी है. आज यानी 25 अगस्त को यात्रा विराम है. फिर अगली सुबह यानी 26 अगस्त को यह यात्रा सुपौल और मधुबनी में होगी. राहुल गांधी और तेजस्वी समेत महागठबंधन के कई नेताओं ने बीते दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए चुनाव आयोग पर जमकर हमला बोला.
“तेजस्वी यादव यात्रा में ढोल बजा रहे हैं”
दूसरी तरफ सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने भी रविवार को बक्सर में कांग्रेस और आरजेडी पर तीखा प्रहार किया. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि “लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले में जेल भेजने का काम कांग्रेस ने ही किया था. उस वक्त लालू और तेजस्वी कांग्रेस को पानी पी-पीकर कोसते थे, लेकिन आज तेजस्वी राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होकर ढोल-नगाड़े बजा रहे हैं.”
ALSO READ: Rahul Gandhi Marriage: “मेरे लिए भी एप्लीकेबल है…”, चिराग पासवान की शादी पर बोले राहुल गांधी

