वर्चुअल संवाद कोई चार्टर प्लेन में केक काटने जैसा जश्न नहीं, राजद ने हताशा में बजवायी थाली : मोदीसंवाददाता, पटनाडिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि लॉकडाउन के समय केंद्र और बिहार की एनडीए सरकार ने दूसरे राज्यों में फंसे छात्रों, मजदूरों को वापस लाने से लेकर गरीबों की मदद करने तक कहीं कोई कसर नहीं छोड़ी. हर जरूरतमंद के खाते में चार-चार हजार रुपये डाले गये. राज्य के आठ करोड़ 76 लाख लोगों को 15-15 किलो चावल और तीन-तीन किलो दाल उपलब्ध कराये गये. किसी को भूखा सोने नहीं दिया गया, न भूख से किसी की मौत हुई. वर्चुअल संवाद न चुनावी था, न जश्न, लेकिन हताशा में पिटवाई गयी थाली. जश्न तो चार्टर प्लेन में बर्थडे केक काटने वाले मनाते हैं. उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने बिहार के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल संवाद कार्यक्रम में जहां मोदी- सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले साल की उपलब्धियां बतायीं, वहीं यह भी बताया कि इस अवधि में गरीबों के लिए कितने काम किये गये. नौ करोड़ किसानों के खाते में 72 हजार करोड़ रुपये डाले गये, तो राम जन्मभूमि ट्रस्ट का गठन कर अयोध्या में मंदिर निर्माण का रास्ता भी साफ किया गया. दलित-पिछड़े परिवार की आठ करोड़ गरीब महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन दिये गये, तो 10 करोड़ मुस्लिम महिलाओं को फौरी तीन तलाक की प्रताड़ना से मुक्ति दिलाने वाले कानून का तोहफा भी दिया. जम्मू-कश्मीर में धारा -370 और 35-ए को निष्प्रभावी करना और नागरिकता संशोधन कानून लागू करना सरकार की ऐतिहासिक उपलब्धियां रहीं, जिसके लिए देश को 70 साल तक इंतजार करना पड़ा. एनडीए सरकार केंद्र और राज्य में अपने काम के बल पर ही जनता का आशीर्वाद मांगेगी.
लेटेस्ट वीडियो
वर्चुअल संवाद कोई चार्टर प्लेन में केक काटने जैसा जश्न नहीं, राजद ने हताशा में बजवायी थाली : मोदी
वर्चुअल संवाद कोई चार्टर प्लेन में केक काटने जैसा जश्न नहीं, राजद ने हताशा में बजवायी थाली : मोदी
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।
- Tags
- Hindi News
- RJD
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
