पटना . राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर परिषद खगौल के विस्तारित क्षेत्र के लिए प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों (वार्ड) के गठन व संख्यांकन (परिसीमन) का प्रारूप प्रकाशन कर दिया गया है. आयोग के अनुसार यह प्रक्रिया एक जनवरी 2026 से जारी है और निर्धारित कार्यक्रम के तहत गठित वार्डों का प्रारूप 16 जनवरी 2026 को प्रकाशित किया गया. वार्ड परिसीमन के प्रारूप पर दावा, आपत्ति या सुझाव 16 जनवरी से 3 फरवरी तक दर्ज कराए जा सकते हैं. इसके लिए जिला निर्वाचन कार्यालय या प्राधिकृत पदाधिकारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में आवेदन जमा कर सकते हैं. ऑनलाइन दावा या आपत्ति वेबसाइट www.sec.bihar.gov.in पर दर्ज की जा सकती है. 1800-3457-243 पर कॉल कर जानकारी, सुझाव या शिकायत भी दर्ज करायी जा सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

