पटना सिटी. मुजफ्फरपुर में दलित छात्रा और आरा में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हुई छोटी बच्ची को न्याय दिलाने के लिए बालिकाओं व महिलाओं ने कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान परिवार को न्याय दिलाने के लिए विरोध प्रदर्शन किया. गांधी स्मारक चौक बौली मोड़ पर आंदोलन में सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. आयोजन में निगम की पार्षद शोभा देवी, आयुषी कुमारी, अंजली कुमारी, मुस्कान कुमारी सुप्रिया कुमारी, जानवी, सेजल, सुप्रिया शाही, नंदिनी, रश्मि, सानिया, फिजा जुगनू, अलीशा, मैहर, फिरदौस, प्रीति, स्वीटी, राजनंदनी, खुशबू, सुहानी कुमारी थी. युवा कांग्रेस नेता शशांत शेखर के नेतृत्व में त्रिमूर्ति चौक से शहीद भगत सिंह चौक तक कैंडल मार्च निकला. इसमें अभय जयसवाल, शमीम अख्तर, परवेज अहमद, डॉ परवेज हसन, पार्षद मनोज मेहता, विनोद अवस्थी, सरदार जगजीत सिंह, सरदार चंद्रपाल सिंह, मो परवेज, शमसुद्दीन, फकीरा यादव, रंधीर यादव, धर्मेंद्र बकेल, दिलीप यादव, मोशमीमुद्दीन, आर्यन अंशु, सुरेश मेहता समेत अन्य शामिल थे. बिहार प्रदेश कांग्रेस पिछड़ा प्रकोष्ठ की ओर से अशोक यादव, सतीश यादव, शंकर पासवान, दीपक शर्मा, उमेश गुप्ता, लाल देवी, सुनीता, मंजू देवी व अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है