Urdu in Bihar: पटना. बिहार की भाजपा-जेडीयू सरकार अब सरकारी और गैर सरकारी लोगों को उर्दू भाषा सीखायेगी. इसकी तैयारी शुरू हो गई है. कैबिनेट सचिवालय को यह जिम्मा दिया गया है. उर्दू निदेशालय की तरफ से 70 दिनों तक उर्दू भाषा की ट्रेनिंग दी जायेगी. नीतीश सरकार के कैबिनेट सचिवालय ने सरकारी कर्मियों-अधिकारियों के साथ-साथ साहित्य, वकालत, शिक्षा, समाजसेवा, पत्रकारिता से जुड़े लोगों को उर्दू सीखने के लिए आह्वान किया है.
नीतीश सरकार अब उर्दू की ट्रेनिंग देगी
मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के उर्दू निदेशालय की तरफ से बताया गया है कि केंद्र या प्रदेश कार्यालय में कार्यरत्त वैसे कर्मी-अधिकारी जो उर्दू नहीं जानते हैं, और यह भाषा सीखना चाहते हैं, तो तैयार हो जाएं. उन्हें उर्दू की जानकारी के लिए ट्रेनिंग दी जाय़ेगी. 70 दिनों तक प्रतिदिन दो घंटे उर्दू सीखाया जायेगा. सरकार ऐसे लोगों को उर्दू का प्रशिक्षण देना चाहती है जिन्होंने शिक्षा के माध्यम के तौर पर उर्दू की पढ़ाई नहीं की है.
8 अप्रैल से प्रशिक्षण सत्र की शुरुआत
उर्दू के प्रशिक्षण को लेकर 8 अप्रैल से ट्रेनिंग सेशन की शुरुआत हो रही है. यह प्रशिक्षण अवकाश दिनों को छोड़कर प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार एवं गुरुवार को दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक दी जायेगी. उर्दू की ट्रेनिंग लेने के इच्छुक सरकारी सेवक ऑनलाइन आवेदन के साथ-साथ उर्दू निदेशालय हिंदी भवन के पते पर भी आवेदन भेज सकते हैं. गैर सरकारी लोग अपना आवेदन सीधे मेल या डाक के पते पर भेज सकते हैं.
Also Read: देश को भाया नीतीश कुमार का बिहार मॉडल, स्कूली शिक्षा व्यवस्था में आया बुनियादी बदलाव