संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज ने गुजरात सरकार के शिक्षा विभाग की ओर से शुरू किये गये और गुजरात नॉलेज कंसोर्टियम द्वारा संचालित एक फैकल्टी एक्सपोजर प्रोग्राम के तहत 8 और 9 सितंबर, 2025 को सरकारी विज्ञान महाविद्यालय, गांधीनगर, गुजरात के एक संकाय प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया. शिक्षण, अनुसंधान, गुणवत्ता आश्वासन और प्रशासन में सर्वोत्तम प्रथाओं को समझने और बेंचमार्क करने के लिए शैक्षणिक प्रदर्शन-सह-अध्ययन दौरे का आयोजन किया गया था. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व गांधीनगर के सरकारी विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ दशरथ पी पटेल ने किया, साथ ही प्रतिष्ठित संकाय सदस्य – डॉ योगेश एम पटेल, एसोसिएट प्रोफेसर, डॉ चेतन सी अंबासना, एसोसिएट प्रोफेसर और डॉ सुरेश के पटेल, एसोसिएट प्रोफेसर भी शामिल थे. यात्रा के दौरान, टीम ने पटना वीमेंस कॉलेज की प्राचार्य डॉ सिस्टर एम रश्मि एसी और आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आइक्यूएसी) के सदस्यों के साथ एक ज्ञानवर्धक बातचीत की. नवीन शैक्षणिक प्रथाओं, संस्थागत प्रशासन और समग्र शैक्षिक मॉडल पर चर्चा हुई, जिसने पटना महिला महाविद्यालय को उत्कृष्टता के लिए प्रतिष्ठा दिलायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

