18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो सहोदर भाइयों की सोन नदी में डूबने से गयी जान

शुक्रवार की सुबह बिहटा थाना क्षेत्र के मौदही गांव स्थित सोन नदी के समीप खेल रहे दो सहोदर भाइयों की नदी में डूबने से मौत हो गयी.

प्रतिनिधि, बिहटा

शुक्रवार की सुबह बिहटा थाना क्षेत्र के मौदही गांव स्थित सोन नदी के समीप खेल रहे दो सहोदर भाइयों की नदी में डूबने से मौत हो गयी. मृतकों की पहचान नौबतपुर के कर्जा गोआय निवासी शिव शंकर राय का पुत्र अंकित कुमार (08 वर्ष) और विशाल कुमार (10 वर्ष) के रूप में की गयी है. घटना के बाद स्वजनों में कोहराम मच गया. बिहटा पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गयी है. जानकारी के अनुसार, दोनों भाई चार दिन पहले अपनी नानी घर मौदही गांव आया था. शुक्रवार की सुबह सोन नदी के समीप खेल रहे थे. अचानक छोटा भाई अंकित का पैर फिसल गया. घटना को देख बड़े भाई विशाल बचाने की कोशिश में दोनों भाई सोन नदी की गहराई में चले गये.

वही इस संबंध में थाना प्रभारी राजकुमार पांडे ने बताया कि घटना के बाद स्थानीय गोताखोर और पुलिस की टीम के सहयोग से दोनों मृत बच्चों के शवों को सोन नदी से बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें