10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

17-18 जनवरी को टंकण व कंप्यूटर जांच परीक्षा, 2550 अभ्यर्थी होंगे शामिल

अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने से कम से कम एक घंटा पहले केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य होगा

संवाददाता, पटना बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने लिपिक पदों पर नियुक्ति के लिए होने वाली टंकण व कंप्यूटर जांच परीक्षा की तिथि और दिशा-निर्देश जारी कर दिये हैं. अभ्यर्थियों की टंकण व कंप्यूटर जांच परीक्षा 17 और 18 जनवरी को आयोजित की जायेगी. आयोग के मुताबिक, यह परीक्षा सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक पटना स्थित बिहार लोक प्रशासन व ग्रामीण विकास संस्थान, वाल्मी परिसर, फुलवारीशरीफ में होगी. परीक्षा में कुल 2550 अभ्यर्थी शामिल होंगे. अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने से कम से कम एक घंटा पहले केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य होगा. टंकण व कंप्यूटर जांच परीक्षा में शामिल होने के लिए मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा का प्रवेश पत्र ही मान्य होगा. टंकण सामग्री (कंटेंट) कंप्यूटर स्क्रीन पर प्रदर्शित की जायेगी और परीक्षा स्प्लिट स्क्रीन मोड में होगी. हिंदी टाइपिंग के लिए की-बोर्ड लेआउट ‘रेमिंगटन गेल’ व फॉन्ट ‘मंगल’ निर्धारित किया गया है. हिंदी टाइपिंग में अभ्यर्थियों को 30 शब्द प्रति मिनट की गति से 300 शब्द 10 मिनट में टाइप करने होंगे. इसमें 1.5 प्रतिशत से अधिक त्रुटि होने पर अभ्यर्थी अयोग्य घोषित किये जायेंगे. टाइपिंग टेस्ट के दौरान टाइप किये गये शब्दों को डिलीट या बैकस्पेस की सहायता से हटाया नहीं जा सकेगा, क्योंकि ये की-पूर्व से लॉक रहेंगे. पहचान के लिए आधार कार्ड अनिवार्य होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel