27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइपास पर ट्रक ने युवक को रौंदा, मौत पर हंगामा

फुलवारीशरीफ. राजधानी पटना के बाइपास में रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र स्थित राम लखन पथ के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया.

फुलवारीशरीफ. राजधानी पटना के बाइपास में रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र स्थित राम लखन पथ के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया. हादसे में मौके पर ही युवक की मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रक में तोड़फोड़ कर आग के हवाले कर दिया. लोगों ने बाइपास पर हंगामा करते हुए करीब ढाई घंटे तक जमकर बवाल काटा. इतना ही नहीं कई वाहनों में पथराव करके तोड़फोड़ भी की गयी. घटना की सूचना पाकर मौके पर जककनपुर रामकृष्ण नगर कंकड़बाग और आसपास के थाने की पुलिस पहुंची. दमकल की मदद से आग पर काबू पाया. पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाना चाहते थे लेकिन स्थानीय लोग मृतक के परिवार वालों के पहुंचने के बाद ही डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए जाने देना चाहते थे. पुलिस से भी स्थानीय लोगों से हल्की नोक झोंक हुई लेकिन कुछ देर बाद कुछ लोगों के हस्तक्षेप से हंगामा शांत करा दिया गया और पुलिस ने डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक युवक की पहचान हिलसा निवासी रंजीत के रूप में हुई है, जो पटना में रहकर ऑटो चलाने का काम करता था. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि हिलसा निवासी रंजीत कुमार 35 वर्ष हिलसा से बाइक से दानापुर जा रहा था. बताया जाता है की जैसे ही बाइक सवार युवक राम लखन पथ के नजदीक पहुंचा, तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार को कुचल डाला. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंच गये. इस बीच ट्रक ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. गुस्साये लोगों ने ट्रक का शीशा तोड़ दिया. स्थानीय लोगों ने पटना बाइपास मार्ग को अवरुद्ध कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे लोग मृतक के परिजनों को मुआवजा की मांग कर रहे थे. साथ ही लोगों का कहना था कि मृतक के परिवार वाले यहां पहुंच जाएंगे उसके बाद उनके अनुसार आगे का काम किया जायेगा. इस बीच घंटों इस मार्ग पर अफरा तफरी का माहौल बना रहा. सड़क हादसा के चलते बाइपास पर लंबा जाम लग गया. पुलिस को जाम हटाने में पसीना छूट गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें