23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गंभीर मरीजों के लिए इमरजेंसी में बनेगा ट्रायज, एसओपी भी जल्द तैयार

मुजफ्फरपुर के कुढ़नी की नौ वर्षीया रेप पीड़िता के इलाज में लापरवाही के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मूड में है.

संवाददाता, पटना मुजफ्फरपुर के कुढ़नी की नौ वर्षीया रेप पीड़िता के इलाज में लापरवाही के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मूड में है. अब गंभीर मरीजों के इलाज लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) के इमरजेंसी में ट्रायज रूम बनेगा. इसमें हड्डी, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग, सर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी, मेडिसिन आदि विभागों के एक-एक डॉक्टरों की रोजाना ड्यूटी लगेगी. ये डॉक्टर गंभीर मरीजों की काउंसेलिंग करने के बाद उनका इलाज करेंगे और जरूरत के अनुसार संबंधित विभाग में रेफर करेंगे. शुक्रवार को अस्पताल के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर की देखरेख में सभी विभागाध्यक्षों की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. दरअसल, रेप पीड़ित बच्ची की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने पीएमसीएच में ट्रायज रूम बनाने का निर्देश दिया है. हालांकि, पीएमसीएच के पुराने इमरजेंसी विभाग में ट्रायज रूम था, लेकिन बिल्डिंग तोड़ने के दौरान उसको बंद कर दिया गया. वर्तमान में आइजीआइएमएस व पटना एम्स में इस तरह की सुविधा है. अगले एक सप्ताह के अंदर यह सुविधा पीएमसीएच में बहाल कर दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel