Train News: रेलवे ने मालदा में चल रहे यार्ड के आधुनिकीकरण कार्य को लेकर बिहार के भागलपुर होकर मालदा से किऊल व कामख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल सहित कई ट्रेनों को रद्द करने के साथ-साथ कइयों के रूट डायवर्ट किए हैं. इस कड़ी में किऊल से मालदा के बीच चलने वाली इंटरसिटी 3 सितंबर को रद्द रहेगी.
इनका बदला गया रूट
साथ ही दिल्ली से भागलपुर होकर कामाख्या जाने वाली ब्रह्मपुत्र मेल आगामी 30 अगस्त से 2 सितंबर तक मोकामा से बरौनी के रास्ते डायवर्ट कटिहार जाएगी. वहीं, कामाख्या से दिल्ली जाने वाली ब्रह्मपुत्र मेल 31 अगस्त, 1 सितंबर से दो दिन के लिए भागलपुर नहीं आकर बरौनी-मोकामा के रास्ते चलाई जाएगी. जबकि, भागलपुर होकर कामाख्या से गया जाने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस 01 सितंबर को कटिहार से खगड़िया, मुंगेर, जमालपुर के रास्ते चलाई जाएगी.
इनका भी बदला रूट
02 सितंबर को गया से कामाख्या जाने वाली ट्रेन भागलपुर नहीं आकर इसे मुंगेर से खगड़िया के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा. बेंगलुरु-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस भी 02 सितंबर को रामपुरहाट-भागलपुर-जमालपुर-खगड़िया के रास्ते कटिहार पहुंचेगी.
यात्री सुरक्षा को लेकर विशेष पहल
मिली जानकारी के अनुसार रेलवे सुरक्षा बल ने बुधवार को भागलपुर और जमालपुर स्टेशन पर यात्री सुरक्षा के मद्देनजर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान यात्रियों को सुरक्षा उपायों के बारे में जानकारी दी गई. जिसमें सीआरओ (चेन पुलिंग), एचआरओ, एसीपी (अलार्म चेन पुलिंग) और उनके दुरुपयोग के बारे में जागरूक किया गया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
ट्रेनों पर पथराव को लेकर सख्त चेतावनी
मौके पर ट्रेनों पर होने वाले पथराव के प्रति सख्त चेतावनी दी गई, जिससे यात्रियों की जान को खतरा हो सकता है. इसके अलावा रेलवे लाइन के किनारे पालतू मवेशियों को चराने के खतरों के बारे में जागरूक किया गया. आरपीएफ की टीम ने रेलवे परिसर और उसके आसपास सुरक्षा बनाए रखने में सहयोग के लिए स्टेशन पर मौजूद यात्रियों, विक्रेताओं और स्थानीय लोगों से सीधे बातचीत की.
इसे भी पढ़ें: यात्रियों के लिए खुशखबरी! बिहार के इस रूट पर दौड़ेंगी आधा दर्जन पूजा स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट और पूरी डिटेल्स

