31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोमेश्वरनाथ मंदिर के आसपास पर्यटकीय सुविधा होगी विकसित

पूर्वी चंचारण के अरेराज के सोमेश्वरनाथ मंदिर के इर्द-गिर्द पर्यटकीय सुविधाओं के विकास के लिए सरकार 106 करोड़ खर्च करेगी.

संवाददाता, पटना पूर्वी चंचारण के अरेराज के सोमेश्वरनाथ मंदिर के इर्द-गिर्द पर्यटकीय सुविधाओं के विकास के लिए सरकार 106 करोड़ खर्च करेगी.इस राशि से एक तरफ जहां मंदिर परिसर की चहारदीवारी ,प्रवेश द्वार,शौचालय ब्लॉक, गेस्ट हाउस का निर्माण,बैंक्वेट हॉल, पार्किंग, चेंजिंग रूम, एमिनिटिज हॉल,गेस्ट हाउस का जीर्णोद्वार, लाइट एंड साउंड शो और अन्य कार्य किया जाना है.वहीं,मंदिर पहुंच को सुगम बनाने के लिए दो पुलों का भी निर्माण किया जायेगा, ताकि श्रद्धालु तिलावे पुल के पास से ओवरब्रिज होकर सीधे मंदिर परिसर में पहुंच सकेंगे.इन दोनों योजना पर होने वाले खर्च का वहन पर्यटन विभाग द्वारा राज्य स्कीम मद से किया जायेगा. पर्यटकीय सुविधा के विकास पर खर्च होंगे 54.22 करोड़ : पर्यटन विभाग के सूत्रों का कहना है कि अररेराज मंदिर के इर्द-गिर्द पर्यटकीय सुविधाओं के विकास पर 54.22 करोड़ खर्च किये जायेंगे.इसका योजना का कार्यान्वयन बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा किया जायेगा.वहीं,मंदिर पहुंच को सुगम बनाने के लिए दो पुलों का निर्माण 15.79 करोड़ से किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें