– स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड में चालू वित्तीय वर्ष में 59169 छात्रों को मिली राशि
राजदेव पांडेय ,पटना
राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत दो अक्तूबर, 2016 से 10 फरवरी, 2025 तक प्रति विद्यार्थी औसतन 2.96 लाख रुपये के ऋण बांटे हैं. खास बात यह है कि यह ऋण राशि बिहार लघु उद्यमी योजना में दिये जाने वाले प्रति आवेदक दो लाख की अनुदान राशि से भी अधिक है. ऐसे में यह योजना अपने मकसद में मील का पत्थर साबित हुई है. आधिकारिक जानकारी के अनुसार दो अक्तूबर, 2016 से 10 फरवरी, 2025 तक 3.48 (3,48,848) लाख से अधिक विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा की बेहतर पढ़ाई के लिए करीब 6,842 करोड़ की राशि बतौर ऋण बांटी गयी है. इसके अलावा इस अवधि तक तीन लाख से अधिक विद्यार्थियों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड भी जारी हुए हैं. इस समयावधि तक 4.49 लाख आवेदन आये थे. इनमें 3.73 लाख आवेदन स्वीकृत हुए.जहां तक चालू वित्तीय वर्ष में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत ऋण बांटने का सवाल है 10 फरवरी तक 59169 विद्यार्थियों को ऋण का भुगतान किया जा चुका है. विद्यार्थियों को बतौर ऋण इस साल अब तक 721.67 करोड़ रुपये बांटे गये हैं. इस अवधि तक 67877 विद्यार्थियों के आवेदन स्वीकृत हुए हैं. हालांकि, चालू वित्तीय वर्ष के लिए एक लाख से अधिक विद्यार्थियों ने बेहतर उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए आवेदन कर रखा है. इनमें से 90834 आवेदन एक अप्रैल, 2024 से अभी तक प्राप्त हुए हैं. 12970 आवेदन एक अप्रैल, 2024 के पहले लंबित थे. आधिकारिक जानकारी के अनुसार स्वीकृति के लिए करीब 27 हजार से अधिक आवेदन प्रक्रियाधीन हैं. करीब साढ़े 8475 आवेदकों के आवेदन विभिन्न आधार पर नामंजूर भी किये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

