मसौढ़ी. प्रखंड के लहसुना थाना स्थित घोरहुंआ गांव में मंगलवार की रात एक सनकी पिता ने सो रहे तीन माह के इकलौते मासूम बेटे की जमीन पर पटककर जान ले ली. इस दौरान बच्चे को बचाने आयी उसकी मां के साथ भी मारपीट की. बच्चे की मां गुड्डी कुमारी ने पति विकास कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. इधर बुधवार को आरोपित विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया. घटना का कारण घर में मच्छर से बचने के लिए जलाये गये कागज से धुएं को लेकर शुरू हुआ. वहीं ग्रामीणों की मानें तो विकास सूखे नशे का आदि था और घटना के वक्त वह काफी नशे में था. विकास कुमार पुनपुन के चिनियाबेला की गुड्डी कुमारी से डेढ़ साल पूर्व प्रेम विवाह किया था. इधर तीन माह पूर्व उसने एक बच्चे को जन्म दिया जिसका नाम आयुष रखा था. घोरहुंआ घर में विकास व उसकी पत्नी के अलावा मां व इधर तीन चार माह से गुड्डी की बहन मोना कुमारी रह रही है. गुड्डी व उसकी बहन मोना ने बताया कि विकास मजदूरी करता है, मंगलवार की देर शाम घर आया और खाना खाये बिना कमरे में चला गया. उन्होंने बताया कि मच्छर से बचने के लिए घर में रखा अंडे का कागज से बना ट्रे को जलाकर बगल वाले कमरे में रख दिया. इस पर विकास पत्नी व साली को भला बुरा कहा और चौकी पर सौ रहे तीन माह के आयुष को उठाकर पहले चौकी फिर जमीन पर पटक दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद वह घर छोड़कर भाग निकला. लहसुना थाना के एएसआइ प्रसन्न कुमार ने बताया कि पत्नी ने अपने पति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. इनके द्वारा भी स्वीकार किया गया है कि विकास नशे में था इसकी पुष्टि परिजन व गांव वाले भी कर रहे हैं. हालांकि पुलिस विकास से पूछताछ कर रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

