संवाददाता, पटना : पटना एयरपोर्ट के नये टर्मिनल में जाने के लिए तीन इंट्री व उससे बाहर निकलने के लिए एक एग्जिट वे बन रहा है. इनमें से एक इंट्री वे सरदार पटेल गोलंबर की ओर से आने वाले वाहनों के लिए, जबकि दूसरा शेखपुरा मोड़ की तरफ से आने वाले यात्रियों के लिए होगा. दोनों इंट्री वे से आने वाले वाहनों के टर्मिनल में प्रवेश के लिए वहां एक इंट्री गेट भी बनाया जा रहा है. इसके लिए एयरपोर्ट की चहारदीवारी को वर्तमान दोनों गेट के बीच तोड़ दिया गया है. यहां गेट के रूप में 12.5 मीटर चौड़ी और छह मीटर ऊंची लोहे की दो गैंट्री लगायी जा रही है. इससे होकर एक रास्ता एराइवल सेक्शन की ओर जायेगा, जो नये टर्मिनल भवन के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित होगा. जबकि एक रास्ता एलिवेटेड रोड से होकर डिपार्चर सेक्शन तक जायेगा. डिपार्चर सेक्शन से वापस आने के लिए एक अलग एलिवेटेड रोड बनाया गया है, जो थोड़ा घूम कर वर्तमान एग्जिट वे में मिल जायेगा. यहीं तीसरा इंट्री गेट भी होगा, जिससे वेटनरी कॉलेज की तरफ से आने वाले यात्री जा सकेंगे. यहां 25 मीटर चौड़ी और छह मीटर ऊंची लोहे की गैंट्री लगायी जायेगी. तीन-चार दिनों में काम पूरा हो जायेगा.
आइओसी डिपो के पास बनेगा बॉक्स गेट
नये गेट बनने के बाद वर्तमान इंट्री वे आइओसी के गेट के पास जाकर बंद हो जायेगा. यहां एक बॉक्स गेट बनाया जायेगा, जिससे होकर जरूरी वाहन ऑपरेशनल एरिया में आ-जा सकेंगे. नये टर्मिनल के गेट के निर्माण के साथ ही पीर अली पथ का चौड़ीकरण भी शुरू हो गया है. इस क्रम में इसके डिवाइडर को भी 100 मीटर तक तोड़ दिया गया है. ऐसा टर्मिनल भवन तक जाने के रास्ते को पीर अली पथ से बेहतर कनेक्टिविटी देने के कारण किया गया है. पीर अली पथ से दो रास्ते नये टर्मिनल भवन में जाने के लिए होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है