24.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानीपुर में होटल से शराब पार्टी करते तीन डॉक्टर हुए गिरफ्तार

patna news: फुलवारीशरीफ. जानीपुर थाना क्षेत्र में स्थित एक होटल में शराब पार्टी और डांस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें पुलिस ने छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

फुलवारीशरीफ. जानीपुर थाना क्षेत्र में स्थित एक होटल में शराब पार्टी और डांस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें पुलिस ने छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बताया जाता है कि तीनों पेशे से डॉक्टर हैं. पुलिस ने मौके से अंग्रेजी शराब की कई बोतलें भी बरामद की हैं. पुलिस की कार्रवाई के बाद होटल में सन्नाटा छा गया. गिरफ्तार डॉक्टरों ने पुलिस के सामने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करने की कोशिश की, लेकिन जब उनकी एक न चली, तो वे गिड़गिड़ाने लगे. जानीपुर थानाध्यक्ष बलबीर सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बुद्धा होटल में होली उमंग के नाम पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें बार डांसरों को बुलाया गया था. कार्यक्रम में शराबखोरी और अश्लील नृत्य किया जा रहा था. सूचना पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए होटल में छापेमारी की. शराब के नशे में बार डांसरों के साथ ठुमके लगाते हुए पकड़ा गये लोगों को जेल भेज दिया गया. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस होटल में इस तरह का कार्यक्रम पहले भी आयोजित होता थे या नहीं और इसमें कौन-कौन शामिल था. गिरफ्तार व्यक्तियों में अजय कुमार, फतेहपुर बात्ता, थाना मुसरीघरारी, जिला समस्तीपुर, रणविजय कुमार, निवासी पंजाबी कॉलोनी, धरमपुर, थाना लिला, जिला समस्तीपुर, संदीप यादव निवासी साठ-समबुद्धीन-पुर, थाना रिविलगंज, जिला सारण शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें