31.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बख्तियारपुर में जिला पार्षद के घर को चोरों ने खंगाला

patna news: बख्तियारपुर. बख्तियारपुर पश्चिमी की जिला पार्षद सदस्या प्रखंड के बहादुरपुर गांव निवासी रूबी देवी के बंद पड़े मकान का ताला तोड़ कर चोरों ने पूरे घर को खंगाल डाला.

बख्तियारपुर. बख्तियारपुर पश्चिमी की जिला पार्षद सदस्या प्रखंड के बहादुरपुर गांव निवासी रूबी देवी के बंद पड़े मकान का ताला तोड़ कर चोरों ने पूरे घर को खंगाल डाला. घटना शनिवार की रात्रि की बतायी जाती है.

जानकारी के अनुसार जिला पार्षद सदस्या रूबी देवी पति भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अरुण साव के साथ अपनी बेटी- दामाद के यहां गये थे. उनका छोटा भाई सोनू कुमार भी मकान में ताला जड़ अपनी बहन के घर चले गये थे. इस दौरान खाली मकान देखकर चोर गेट का ताला तोड़ अंदर घुसे. और रूम में रखे गोदरेज का ताला तोड़ उसमे रखे डेढ़ लाख नकदी के अलावा सोने की चेन, झुमका, कनबाली के साथ ही चांदी का ग्लास, चम्मच व पायल के करीब 12 लाख के गहने की चोरी कर ली.

रविवार सुबह मकान का ताला टूटा देख पड़ोसियों ने इसकी सूचना जिला पार्षद के देवर व भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अरुण साव के छोटे भाई सोनू को दी. सूचना के बाद वे घर लौटे. और थाने मे अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज करायी. पुलिस मामले की छानबीन के साथ ही चोरों के धर-पकड़ में जुटी है.

संपतचक के वार्ड पार्षद की सीमेंट दुकान से चोरी

फुलवारीशरीफ. संपतचक प्रखंड के शाहपुर में वार्ड के पार्षद की दुकान में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. सुबह में जानकारी होे पर वार्ड पार्षद ने सूचना गोपालपुर थाना को दी. मौके पर 112 डायल व गोपालपुर थाना पुलिस ने छानबीन की. संपतचक नप वार्ड नंबर 6 शाहपुर की वार्ड पार्षद ममता देवी के पति अनिल कुमार यादव ने बताया कि शाहपुर में उनकी सीमेंट छड़ व बैटरी की दुकान है. उसी में ऑफिस भी है. उन्होंने बताया कि 60 हजार रुपये गल्ले में रखा था, जिसे वेंटिलेटर से घुसे चोरों ने चुरा लिया. जिससे लगता है कि किसी को यह पता था कि यहां इतना रुपया रखा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें