21.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो मार्केट में तीन दुकानों का शटर काट की चोरी

patna news: पटना सिटी. मनिहारी की प्रमुख मंडी मच्छरट्टा में स्थित दो मार्केट में तीन दुकानों का शटर काट व ताला तोड़ कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

पटना सिटी. मनिहारी की प्रमुख मंडी मच्छरट्टा में स्थित दो मार्केट में तीन दुकानों का शटर काट व ताला तोड़ कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोर लगभग तीस हजार नकद और लैपटॉप समेत अन्य सामान ले कर फरार हो गये. घटना खाजेकलां थाना क्षेत्र में घटी है. मंडी में एक साथ तीन दुकानों में चोरी की घटना के बाद दुकानदारों में आक्रोश है. चोरों ने दुकान में रुपये की तलाश में पूरा सामान बिखेर दिया.

दुकानदारों की सूचना पर मौके पर पहुंची खाजेकलां थाना पुलिस मामले में छानबीन की. चोरों ने मंडी में स्थित बजाज प्लाजा से सटी दो दुकानों में चोरी की है. इसमें दुकानदार बलवीर सिंह ने बताया कि शटर तोड़ कर आठ हजार रुपये से अधिक चोरी की.

इसी मार्केट में संदीप कोठारी की प्लास्टिक व कागज के कप ग्लास की दुकान में गल्ला में रहे बिक्री के दस हजार रुपये और लैपटॉप चोरी कर लिया. पीड़ित संदीप ने बताया कि दुकान में शनिवार को रात नौ बजे दुकान बंद कर घर चले गये. सोमवार सुबह दुकान पर पहुंचे तो देखा की शटर टूटा है.

चोरों ने सीसीटीवी कैमरा भी क्षतिग्रस्त कर दिया. चोरों ने जिरिया तमोलिन गली में मो नसीम की चूड़ी दुकान का शटर काट कर 12 हजार रुपये चोरी कर लिया है. दुकान में लगे कैमरे के डीवीआर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.

मंडी में एक साथ तीन दुकानों में चोरी की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

खगौल में फ्लैट का ताला तोड़ एक लाख की चोरी

खगौल. रविवार की रात कोथवा स्थित कश्यप ब्रह्म काॅम्प्लेक्स के बी ब्लॉक के फ्लैट नंबर 504 का मेन गेट का ताला काट करीब एक लाख का जेवरात, नकद समेत अन्य समान चोरी कर लिया. पीड़ित सुनीता कुमारी ने स्थानीय थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया है.

उन्होंने बताया कि रविवार को फ्लैट में ताला बंद कर आनंदपुरी खगौल स्थित अपने मायके गयी थी. सोमवार दोपहर में सूचना मिली की फ्लैट में चोरी हो गयी.

उन्होंने बताया सोना के गहने, चांदी सिक्के कीमती सामान और करीब 40 हजार नकद चोरी कर लिया. इसकी सूचना खगौल पुलिस को दी गयी है. इस संबंध में सब इंस्पेक्टर सुभाष कुमार ने बताया कि घटना स्थल रूपसपुर थाना क्षेत्र में पड़ता है.

बिजली दुकान का शटर तोड़कर ढाई लाख की संपत्ति उड़ायी

दानापुर. चोरों ने रविवार रात थाने के आशोपुर वीनस पैराडाइस अपार्टमेंट के समीप आयुष बिजली दुकान का शटर तोड़कर करीब ढाई लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया.

इस संबंध में दुकानदार व फुलवारीशरीफ के बहादुरपुर निवासी चंदन कुमार ने चोरी की लिखित शिकायत थाने में दी है. चंदन ने बताया कि रविवार को रात दुकान बंद कर अपने घर चले गये थे.

सोमवार सुबह पड़ोस के किराना दुकानदार ने फोन कर सूचना दी कि दुकान का शटर टूटा है. सूचना पर पहुंचे तो देखा, तो दुकान का शटर टूटा है और दुकान के गल्ले से तीस हजार व बिजली का कीमती सामान चोरी चला गया है. उन्होंने बताया कि करीब ढाई लाख की संपत्ति चोर चोरी कर ले गये हैं.

इसकी सूचना डायल 112 पुलिस गश्ती टीम को दी. थानाध्यक्ष पीके भारद्वाज ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. आसपास का सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है, ताकि चोरों की पहचान की जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें